- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- 50 साल में भी दिखेंगी 25-30 की मॉडल, पहनें अमीषा पटेल सी वेस्टर्न आउटफिट
50 साल में भी दिखेंगी 25-30 की मॉडल, पहनें अमीषा पटेल सी वेस्टर्न आउटफिट
अमीषा पटेल 50 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और जवां दिखती हैं। उनके स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं और खुद को यंग और ग्लैमरस बना सकते हैं। रेड गाउन से लेकर शॉर्ट्स तक, अमीषा के हर लुक से सीखें स्टाइल टिप्स।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

9 जून को अमिशा पटेल का बर्थडे मनाया जाता है, ऐसे में 90's की हसीन बाला की खूबसूरती और इनके मॉर्डन स्टाइल पर एख नजर डाल लें। अमीषा पटेल आज भी उतनी ही सुंदर हैं, जितनी वो 25 साल पहले थी। अमीषा पटेल की तरह 50 में भी 25 का दिखना है, तो फॉलो करें उनके वेस्टर्न आउटफिट लुक को, हर कोई पूछेगा आपके ब्यूटी का राज।
रेड लॉन्ग गाउन
रेड लाल गाउन में अमीषा पटेल काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लग रही हैं। ये रेड गाउन पहन आप बेहद खूबसूरत और ब्यूटीफुल लगेंगी। पार्टी, डेट या फिर किसी खास इवेंट में आप इस ड्रेस को पहन सकती हैं।
मिनी सिक्वेंस ड्रेस
किटी पार्टी हो या फिर पब पार्टी दिखना है अमीषा की तरह यंग और ग्रेस फुल तो आप इस तरह की सुंदर मिनी सिक्वेंस ड्रेस पहन सकती हैं। इसका स्टाइलिश नेकलाइन और फुल स्लीव आउटफिट की ब्यूटी बढ़ा रहा है।
लॉन्ग फ्रिल गाउन
लॉन्ग फ्रिल गाउन में अमीषा पटेल किसी परी से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। अमीषा की तरह अगर आपको भी दिखना है शानदार तो किसी बड़े इवेंट में इस तरह के गाउन आपकी सुंदता पर चार चांद लगा देगी और कोई भी आपको 50 प्लस नहीं कहेगा।
स्कर्ट और ब्रालेट टॉप
बीच लुक हो या फिर समर लुक अमीषा पटेल का ये स्कर्ट और ब्रालेट या क्रॉप टॉप लुक काफी कमाल और शानदार है। इस तरह का लुक आपको स्लिम और स्टाइलिश फिगर देगा। इस तरह के शानदार आउटफिट पहनें और बनें सेंटर ऑफ अट्रेक्शन।
शॉर्ट्स और टॉप
समर में हर कोई कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट पहनता है, ऐसे में अगर आपको सूट या लॉन्ग लूज आउटफिट नहीं पहनना है तो इस तरह शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनें और दिखें शानदार। ये आउटिंग से लेकर बीच तक हर जगह के लिए है शानदार।
पार्टिवियर मिनी ड्रेस
वीकेंड में पब या पार्टी में जाने का प्लान तो आजकल कॉमन हो गया है, ऐसे में अपने बोरिंग आउटफिट को कहें टाटा बाय और अमीषा पटेल की तरह स्टाइलिश आउटफिट पहन बनें पार्टी की शान। ये आपकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाएगी।