सार

Bhopal Shopping Markets: भोपाल के प्रसिद्ध बाजारों में शॉपिंग का आनंद लें। यहां पर कपड़े, जूते, घरेलू सामान सस्ते दामों में मिलेगा।

Five Famous Markets List in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दिलों में बसती है। यहां की लेक हो या फिर खाना हर कोई इसका दीवाना है। झीलों का ये शहर कई मायनों पर खास है। यहां पर ऐसी कई जगहें स्थित हैं जो सोचने पर मजबूर कर देंगी। वैसे तो इन दिनों यहां पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global investors summit 2025) चल रही है। ऐसे में आप भी भोपाल आ रहे हैं तो इन पांच बाजारों का दीदार करें। जहां आने के बाद शायद ही वापस जाने का मन करें। यहां पर आपको कपड़े, जूते, चप्पलों के अलावा हाउस होल्ड से जुड़े सामान सस्ते दामों में मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं उन मार्केट्स के बारे में। जिन्हें एक्सप्लोर कर भोपाल ट्रिप और भी ज्यादा एन्जॉय कर सकते हैं।

1) भोपाल स्थित न्यू मार्केट

जब बात शादी-ब्याह या फिर कपड़ों की शॉपिंग की आती है तो न्यू मार्केट से अच्छी जगह शायद की कही मिलें। यहां पर लोकल स्ट्रीट मार्कट के अलावा बड़े-बड़े शोरूम, बेकरीस, रेस्टोरेंट, और मोबाइल स्टोर्स हैं। ये मार्केट भोपाल के टीटी नगर पर पड़ती है। जहां के लिए सीधा कैब या ऑटो मिल जाएगा। यहां आ रहे हैं तो हैंडमेड प्रोडक्ट, होजरी सामान और कपड़े खरीदें। इतना ही नहीं यहां पर फेसम तुस्सर सिल्क और चंदेरी साड़ी की बढ़िया रेंज मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूं ही नहीं भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय

2) चौक बाजार का करें दीदार

भोपाल की गलियों और शहर को पास से जानना चाहते हैं तो चौक बाजार जाना बनता है। ये मार्केट संकरी गलियों के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है, यहां की गलियां इतनी पतली है की लोग खो जाते हैं। इस मार्केट में ज्वलेरी का काम ज्यादा होता है। हालांकि यहां महिलाओं को हैंडलूम की साड़ियों की बढ़िया रेंज मिल जाएगी। ये बाजार पुराना शहर में स्थित है।

3) बिट्टन मार्केट घूमें

बिट्टन मार्केट यंग जनरेशन को खूब भाता है। यहां पर 50 से लेकर 50 हजार रु तक की शॉपिंग की जाती है। इस बाजार में ओपन मार्केट ज्यादा लगाती है। जहां दुकानों की जगह खुलें में बाजार लगती है। स्ट्रीट वेंडर्स तरह-तरह के सामान बेंचते दिख जाएंगे। यहां आ रहे हैं तो लोकल क्लोथिंग को प्राथमिकता दें। साथ ही आर्टिफिश्यिल एक्ससेरीज और स्ट्रीट फूड का मजा भी यहां लिया जा सकता है। ये बाजार अरेररा कॉलोनी के पास स्थित है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, क्या छुपे हैं इसके राज?

4) मॉर्डन लोगों की पसंद हबीबगंज मार्केट

मॉर्डन क्लोथिंग या फिर सेलेब्स लुक वाले कपड़े चाहिए तो हबीबगंज मार्केट एक्सप्लोर करें। ये मॉर्डन शॉपिंग सेंटर हैं। जहां पर आपको एक से बढ़कर डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे। यहां पर समर कलेक्शन गजब का होता है। यहां पर कपड़ों के साथ गैजेट की कई दुकाने हैं। यहां आने के लिए आपको हबीबगंज आना पड़ेगा।

5) थोक भाव के लिए फेमस बैरागढ़ बाजार

भोपालवासी शादी-ब्याह की शॉपिंग के लिए बैरागढ़ जाते हैं। यहां पर चीजें थोक में मिलती है। कपड़ों से लेकर मसालों और ज्वेलरी तक यहां पर थोक पर खरीदी जा सकती हैं। आप भी कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं यहां आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अंधेरे में भी चमचमाता है भोपाल के Gohar Mahal का ये कमरा, वजह जान होंगे हैरान