Herbal henna for hair coloring: केमिकल की जगह नेचुरल मेहंदी से बालों को कलर और कंडीशन करें। जानिए कौन सी मेहंदी बालों के लिए बेस्ट है और इसे लगाने का सही तरीका।

Best henna for hair: कई लोग बालों को कलर करने के लिए केमिकल रंगों का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि नेचुरल मेहंदी लगाते हैं। इससे न सिर्फ बाल कलर होते हैं, बल्कि बाल कंडीशन होते हैं। बालों में एक नेचुरल चमक भी आती है, पर अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि बालों के लिए कौन सी मेहंदी लगाना चाहिए? तो आपको बता दें कि जो मेहंदी हाथ पर लगाते हैं उसका इस्तेमाल बालों पर नहीं करना चाहिए, इसके लिए कई और तरह की मेहंदी आती है, जो बालों को पोषण भी देती है और कलर भी करती है। तो चलिए आपको बताते हैं बालों के लिए कौन सी मेहंदी सही रहती है।

बालों में कौन सी मेहंदी (How to apply henna on hair)

100% नेचुरल हिना

बालों के लिए हमेशा बिना केमिकल वाली शुद्ध मेहंदी लें। इसमें कोई आर्टिफिशियल कलर या प्रिजर्वेटिव नहीं होना चाहिए। ये बालों को नेचुरल ब्राउनिश टोन देती है और स्कैल्प को भी ठंडक पहुंचाती है।

हर्बल हिना करें ट्राई

हर्बल हिना में मेहंदी के अलावा आंवला, शिकाकाई, ब्राह्मी, भृंगराज, मेथी, रीठा आदि जड़ी बूटियां मिलाई जाती है, जो बालों को कलर देने के साथ-साथ पोर्शन भी देती है। आप मार्केट से हर्बल हिना मेहंदी खरीद सकते हैं या घर में ही मेहंदी पाउडर में इन सारी चीजों को मिलाकर हर्बल मेहंदी तैयार कर सकते हैं।

इंडिगो पाउडर

आजकल मार्केट में इंडिगो पाउडर भी आता है, ये बालों को नेचुरल ब्लैक टोन देता है। आप मेहंदी के साथ इंडिगो पाउडर को मिलाकर इसे बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इससे बालों में नेचुरल ब्लैक कलर आता है।

मेहंदी को लगाने का सही तरीका (Natural henna for hair)

सामग्री

100 ग्राम हिना पाउडर

1-2 चम्मच दही या नींबू का रस

1 चम्मच कॉफी या चाय का पानी

1 चम्मच मेथी पाउडर

थोड़ा सा नारियल या सरसों का तेल

पानी

प्लास्टिक या ग्लास बाउल

ऐसे बनाएं मेहंदी

  • मेहंदी को चाय/कॉफी के पानी, दही/नींबू और थोड़े पानी के साथ मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • इसे ढककर 6–8 घंटे के लिए छोड़ दें (रात भर रखें)
  • सिर पर नारियल तेल लगाएं ताकि मेहंदी बालों को ड्राई न करें।
  • बालों में सेक्शन बना कर ब्रश या हाथ से मेहंदी लगाएं।
  • पूरे सिर को कवर करके प्लास्टिक कैप या पुराने दुपट्टे से बांध लें।
  • 2–3 घंटे बाद सादे पानी से धो लें। शैम्पू तुरंत न करें, अगले दिन शैम्पू करें।