सार

शादी के सीजन में दुल्हन की त्वचा की देखभाल ज़रूरी है। सही फेसवॉश, मॉइस्चराइजर, नाइट केयर रूटीन और बॉडी वॉश से निखार पाएँ। खूबसूरती बढ़ाने के लिए खूब पानी पिएं।

Skin Tips: शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में दुल्हन के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि शादी के दौरान हर फंक्शन में उसकी त्वचा चमकदार और निखरी हुई दिखे। जिसके लिए त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आपकी शादी होने वाली है, तो आप कुछ बुनियादी बातों का ख्याल रखकर निखरी और दमकती त्वचा पा सकती हैं। दुल्हन की स्किन केयर रूटीन में प्राकृतिक देखभाल, स्वस्थ आहार, हाइड्रेशन और सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शामिल होना चाहिए। इसके अलावा समय पर फेशियल, क्लीनअप और होममेड पैक लगाने से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है। शादी से कम से कम 3-6 महीने पहले स्किन केयर रूटीन शुरू करना सबसे अच्छा होता है ताकि त्वचा को खुद को रिपेयर और फिर से जीवंत करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। आइए जानते हैं दुल्हन की त्वचा की देखभाल कैसे करें ताकि शादी के दिन आपकी त्वचा बेदाग, निखरी और खूबसूरत दिखे।

सही फेस वॉश

चेहरे को साफ करने के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से फेस वॉश चुनें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसा फेस वॉश चुनें जिसमें सैलिसिलिक एसिड, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स हों। इसके अलावा फेस वॉश में विटामिन सी और एलोवेरा भी पाया जाता है, वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसा फेस वॉश चुनें जिसमें सैलिसिलिक एसिड, नियासिनमाइड या विटामिन सी जैसे तत्व हों।

ये भी पढ़ें- Childhood Cancer: कम उम्र में कैंसर होने पर दिखते हैं 6 लक्षण, तुरंत कराएं इलाज

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

फेस वॉश के बाद मॉइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि फेस वॉश के बाद चेहरे की नमी चली जाती है। नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें ग्लिसरीन या एलोवेरा हो जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करे।

रात को सोने से पहले ऐसा करें

रात में आपकी स्किन हीलिंग प्रोसेस में होती है जिसके लिए आपको रात को सोने से पहले एलोवेरा युक्त फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। नाइट स्किन केयर रूटीन में चेहरे को साफ करना, टोनर लगाना, सीरम लगाना, मॉइश्चराइजर लगाना, आई क्रीम लगाना शामिल होना चाहिए ताकि यह आपकी स्किन की देखभाल करे और आपकी स्किन रिपेयर हो जाए और सुबह खूबसूरत दिखे।

ये भी पढ़ें- चावल के पानी से निखारे चेहरे की रंगत, जाने ये अद्भुत तरीका!

बॉडी वॉश है जरूरी

चेहरे के साथ-साथ दुल्हन के लिए अपने शरीर का ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी है ताकि वो तरोताज़ा महसूस करे। जिसके लिए उसे एक अच्छा बॉडी वॉश चुनने की ज़रूरत है। अगर उसकी त्वचा तैलीय है तो सैलिसिलिक एसिड या टी ट्री ऑयल युक्त बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर उसकी त्वचा रूखी है तो त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए हल्का और तेल रहित बॉडी वॉश इस्तेमाल करना चाहिए।

ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा पानी पिएं और हाइड्रेट रहें दुल्हन के लिए हाइड्रेट रहना जरूरी है क्योंकि आप जितना ज्यादा पानी पिएंगी, आपकी त्वचा उतनी ही हाइड्रेट होगी और उसमें चमक आएगी। जिससे आपकी खूबसूरती बढ़ती है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ शान ही नहीं, सेहत का भी खज़ाना हैं सोने के गहने!