सार

Beauty Tips: क्लींजिंग वाइप्स के इस्तेमाल से चेहरे की सफाई तो हो जाती है, लेकिन क्या ये त्वचा के लिए सही है? जानें, इसके फायदे और नुकसान।

Beauty Tips: समय के साथ ब्यूटी ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चेहरे को साफ करने के लिए टॉवल या कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आजकल लोग क्लींजिंग वाइप्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। खास तौर पर, जब लोग कहीं बाहर जा रहे होते हैं, तो इसे अपने साथ ले जाना नहीं भूलते। लेकिन क्या इनका इस्तेमाल करना त्वचा के लिए सही है?

डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि क्लींजिंग वाइप्स लिक्विड में डूबे हुए वाइप्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए किया जाता है। इससे चेहरे पर जमा मेकअप और धूल हट जाती है। आइए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।

ये भी पढ़ें- Glowing Skin के लिए ड्राई ब्रशिंग, जानें 7 कमाल फायदे

क्या क्लींजिंग वाइप्स सुरक्षित हैं?

विशेषज्ञों का कहना है कि इनका इस्तेमाल करना आसान है। इसलिए लोग इसे अपने साथ रखना पसंद करते हैं। इससे त्वचा आसानी से साफ हो जाती है। लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचें। ये त्वचा को साफ तो करते हैं, लेकिन त्वचा को पूरी तरह से साफ नहीं करते। आजकल खुशबूदार वाइप्स आ गए हैं, जिनका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान

क्लींजिंग वाइप्स में मौजूद केमिकल त्वचा से प्राकृतिक तेलों को सोख सकते हैं। इनकी वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। इतना ही नहीं, कई बार इससे त्वचा पर एलर्जी भी हो जाती है - जिससे त्वचा पर लालिमा या खुजली हो सकती है। इसके अधिक इस्तेमाल से त्वचा रूखी और बेजान भी दिख सकती है।

ये भी पढ़ें- चेहरे पर केले के छिलके लगाने से मिलते हैं ये लाभ, फेशियल-क्लिनप लगेगा बेकार

इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे पर अल्कोहल-फ्री वाइप्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, ऐसे वाइप्स खरीदें - जिनमें खुशबू न हो। कोशिश करें कि गुनगुने पानी से चेहरा धोएं। आप चाहें तो गुलाब जल से भी चेहरा धो सकते हैं। एक्सपर्ट भी कहते हैं कि दिन में 2 से 3 बार ही चेहरा धोएं। अगर आप ज्यादा बार चेहरा धोते हैं तो चेहरे से प्राकृतिक तेल निकल सकते हैं। ऐसे में चेहरे को सौम्य क्लींजर से ही धोएं।

ये भी पढ़ें- बाथरूम में ये चीज़ें रखते समय सावधानी बरतें, बीमारी का बन सकता है घर