सार

Small bathroom decor tips: अपने बाथरूम को खूबसूरत बनाने के लिए जानें बेहतरीन डेकोर आइडियाज। छोटे बाथरूम को भी खास लुक देने के लिए सही रंग, पौधे और लाइटिंग का चुनाव करें।

Bathroom Decor Ideas: जब लोग घर बनवाते हैं तो इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर का ध्यान रखते हैं पर जब बाथरूम की बात आती है तो इसे इतना खास नहीं लिया जाता। इसी वजह से घर तो क्लासी लगता है लेकिन बाथरूम बिलकुल जीरो हो जाता है। ऐसे में अगर लगता है छोटे से बाथरूम को खास नहीं बनाया जा सकता तो आप बिल्कुल गलत है। दरअसल, आज हम उन गलतियों के बारे में बताएंगे। जो अक्सर बाथरूम की खूबसूरती का बेड़ा गर्क रख देती हैं।

वॉशरूम होम डेकोर आईडियाज ( Small bathroom decor tips)

अगर वॉशरूम में वाइब्रेंट कलर का इस्तेमाल किया जाए  तो ये बहुत ज्यादा ओवर लगते हैं। ऐसे में बाथरूम की दीवारों को लाइट शेड कलर में पेंट कराएं। ये आंखों को सुकून देने के साथ क्लासी लुक देते हैं। आप व्हाइट, ब्लू लाइट ,पिंक, स्मोकी ब्लैक और नेचुरल कलर चुन सकते हैं। यह आंखों को रिफ्लेक्ट करते हैं। 

बाथरूम में लगाएं पौधे ( Trees for Washroom)

आजकल एस्थेटिक और मॉडर्न घरों को पसंद किया जाता है। ऐसे में घर के साथ वॉशरूम में भी हरे भरे पौधे लगाएं। ये ताजगी के साथ नेचुरल वाइब भी देगा। ज्यादा स्पेस नहीं है तो छोटे पौधे चुने इन्हें आप छोटे-छोटे गमले में कर बाथरूम की दीवार पर लगा सकते हैं।

बाथरूम के लिए शीशे की डिजाइन ( Washroom Mirror Designs)

बाथरूम में शीशा जरूर होना चाहिए। अगर स्पेस कम है तो छोटा राउंड या फिर ओवल शेप का मिरर लगवा सकते हैं। ये लाइटिंग के अलावा कई तरह के क्लासिक डिजाइन और बट्नों के साथ मिल जाएगा। 

बाथरूम के लिए लाइट ( Stylish & Classy Lights for Washroom)

आप कुछ नेचुरल और डीसेंट चाहते हैं तो भारी भरकम लाइट का इस्तेमाल बाथरूम में बिल्कुल ना करें। वॉशरूम में फॉल सीलिंग भी कराई जा सकती है। आप बड़ी-बड़ी लाइट को छोटे-छोटे लैंप  से रिप्लेस  करें।