Avika Gaur: बालिका वधू फेम अविका गौर ने अपनी सगाई पर पिंक सिल्क साड़ी में ब्यूटीफुल लुक दिया। जानिए अविका गौर के लेटेस्ट साड़ी लुक्स और उनसे इंस्पिरेशन लेकर कैसे पाएं स्टाइलिश और एलिगेंट लुक।
Avika Gaur latest saree: बालिका वधू फेम अविका गौर ने सोशल मीडिया में एक प्यारी सी पोस्ट कर अपनी सगाई के बारे में जानकारी दी है। अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई कर ली है। सोशल मीडिया में पोस्ट की गई फोटो में अविका खूबसूरत पिंक कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं। अविका ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। साथ में लाइट मेकअप और पिंक कलर का स्टोन हार पहना है। ओवरऑल अविका का साड़ी लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा है। अगर आप भी अविका जितना खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
सीक्वेन बॉर्डर से सजी ब्लैक साड़ी
अविका गोर ब्लैक कलर की जॉर्जेट साड़ी में नजर आ रही हैं। साड़ी के बॉर्डर में हल्का सीक्वेन वर्क किया गया है। भले ही साड़ी का बॉर्डर चौड़ा ना हो लेकिन यह ओवरऑल साड़ी लुक एनहांस कर रही है। अविका ने साड़ी के साथ में ब्लैक कॉटन प्लेन ब्लाउज पहना है। आंखों में डार्क काजल और ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
कंट्रास्ट कलर ब्लाउज के साथ पर्पल साड़ी
पीले कलर के ब्लाउज के साथ अविका ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है। ब्लाउज और पर्पल साड़ी भले ही हल्के वर्क के दिख रहे हो लेकिन अविका को फैशनेबल दिखा रहे हैं। साड़ी के बीच में जरी के धागों से लाइनिंग वर्क किया गया है जो इस खास बना रहा है। अविका ने हाथ में कुंदन रिंग और कुंदन ब्रेसलेट पहना है। आप भी ऐसे हल्के साड़ी लुक के साथ ज्वेलरी पहन एलिगेंट लुक दे सकती हैं।
मटैलिक साड़ी लुक
अविका गौर ने मेटेलिक कॉपर साड़ी वेयर की है। साड़ी के बॉर्डर में सीक्वेन वर्क किया गया है जो कि इसे बेहद खास बना रहा है। साड़ी के साथ अविका ने डीप नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज स्लीव्स के बॉटन में भी साड़ी के बॉर्डर जैसा वर्क किया गया है। आप भी ऐसी साड़ी किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।