Trendy mehndi for baby shower: बेबी शावर में होने वाली मां के लिए नए और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन। फुल हैंड, बैक हैंड, इनोवेटिव डिज़ाइन से सजाएं अपने हाथ। बेबी बंप, बच्चों के कपड़े, फुटप्रिंट जैसे डिज़ाइन शामिल।

Baby shower mehndi designs 2025: बच्चे की गोद भराई का प्रोग्राम बहुत ही धूमधाम से किया जाता है। दोस्त, रिश्तेदार आकर होने वाले बेबी को ब्लेसिंग देते हैं। इस दौरान होने वाली मां भी 16 श्रृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगाई जाती है। ऐसे में गोद भराई के लिए आप मॉडर्न और ट्रेंडी मेहंदी की तलाश में हैं, तो हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, जिन्हें आप अपने बेबी शावर में लगाकर एकदम प्यारा सा लुक हाथों को दे सकती हैं।

बेबी शावर मेहंदी डिजाइन (Modern baby shower mehndi)

बेबी शावर के लिए अगर आप मॉडर्न मेहंदी की तलाश में हैं, तो इस तरह से फुल हाथ की मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें हाथ में बीच में BABY लिखा हुआ है और दूसरे हाथ में बच्चों के छोटे-छोटे कपड़े बने हुए है। साथ ही ऊपर नीचे मेहंदी की बारीक डिजाइनिंग की हुई है।

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन (Back hand baby shower henna)

बेबी शावर में बैक हैंड पर अगर आप भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह से सेंटर में बच्चों की ड्रेस की डिजाइन की हुई मेहंदी लगा सकती हैं। इसके आजू-बाजू क्रिस क्रॉस पैटर्न की मेहंदी लगाएं। ऊपर फ्लोरल डिजाइन बनाकर मेहंदी लुक को पूरा करें।

इनोवेटिव बेबी शावर मेहंदी डिजाइन (Innovative baby shower mehndi designs)

बेबी शावर में अगर आप एकदम इनोवेटिव सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो अपने फ्रंट हैंड में इस तरह से बेबी बंप वाली लेडी बनाएं और दूसरे हाथ में एक छोटा सा न्यू बोर्न बेबी बनाकर ऊपर नीचे मेहंदी की डिटेलिंग कर सकती हैं।

बेबी शावर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन (Trendy mehndi for baby shower)

बैक हैंड पर आप इस तरह से बच्चों के फुटप्रिंट, कपड़े की डिजाइन मेहंदी से बनवाकर भी ट्रेंडी मेहंदी लगा सकती हैं और प्राउड मॉम और डैड बीच में लिखवाकर खूबसूरत सा मेहंदी लुक अपने हाथों को दें। मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान इस तरह की मेहंदी हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। तो आप भी अगर अपने बेबी शावर के लिए मेहंदी की तलाश में हैं, तो इन मेहंदी लुक्स को ट्राई कर सकते हैं।