Homemade mask for tanning: अक्सर हमें लगता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी स्किन को ग्लोइंग और रिजूवनेट बनाने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट लेती होंगी? लेकिन कई सारे इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में यही सेलिब्रिटीज कंफर्म कर चुके हैं कि अपनी ब्यूटी को मेंटेन करने के लिए वह महंगे ट्रीटमेंट नहीं बल्कि होम इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करती हैं। इसी तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अवनीत कौर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि टैनिंग को दूर करने के लिए वह किस होममेड मास्क का इस्तेमाल करती हैं। आइए आपको भी बताते हैं कैसे आप यह कोरा टर्मरिक मास्क बना सकते हैं और उसके फायदे क्या होते हैं।

अवनीत कौर का कोरा टर्मिनेटिक मास्क (Avneet Kaur skincare routine)

इंस्टाग्राम पर thefoodwandererr नाम से बने पेज पर अवनीत कौर का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इसमें वह बता रही हैं कि जब वह ओरछा शूटिंग के लिए गई थी, तो उनके चेहरे पर भयंकर टैनिंग हो गई थी, जिसे दूर करने के लिए उन्होंने कोरा टर्मरिक मास्क का इस्तेमाल किया था। यह कोरा टर्मरिक मास्क हल्दी से बनाया जाता है, जिससे टैनिंग पूरी तरह से दूर हो जाती है। कोरा टर्मरिक मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए-

एक चम्मच भुनी हुई हल्दी

एक छोटा पैकेट कॉफी

दो चम्मच दही

 

View post on Instagram
 

 

कैसे बनाएं कोरा टर्मरिक मास्क (Natural tan removal mask)

कोरा टर्मरिक मास्क बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी को तवे पर डालकर ब्राउन होने तक के लिए भून लें। जब ये हल्दी ठंडी हो जाए, तो उसमें एक छोटा पैकेट कॉफी और दो चम्मच हल्दी का मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इस पैक को टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। हल्के हाथों से दो से तीन मिनट स्क्रब करें और फिर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। एक ही इस्तेमाल में आपके बॉडी की टैनिंग दूर हो जाएगी।

कोरा टर्मरिक मास्क के फायदे (Kora turmeric mask benefits)

कोरा टर्मरिक मास्क एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो पिंपल्स और मुंहासे के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है और स्किन को क्लीन बनाता है। कोरा टर्मरिक मास्क स्किन टोन को एकसार करने में मदद करता है और नेचुरल ग्लो देता है। रेगुलर रूप से कोरा टर्मरिक मास्क का इस्तेमाल करने से सनटैन, दाग धब्बे और पिगमेंटेशन दूर होती है। यह साइंस ऑफ एजिंग को भी कम करता है और त्वचा से गंदगी और टॉक्सिन को बाहर निकलाने में मदद करता है।