सार

Astro Tips: मांग में सिंदूर सुहाग की निशानी है, लेकिन नाक तक सिंदूर लगाने के पीछे क्या कारण हैं? धार्मिक मान्यताओं से लेकर सामाजिक रीति-रिवाजों तक, जानें इस परंपरा का महत्व और इसके पीछे छिपे रहस्य।

Astro Tips: हमारी भारतीय संस्कृति में सिंदूर का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में महिलाओं की मांग में सिंदूर लगाना सुहागन होने का प्रतीक माना जाता है। अक्सर भारतीय परंपराओं में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। इसका मुख्य कारण धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मान्यताओं से जुड़ा है। अगर बात करें तो शादी के दौरान अगर दुल्हन की नाक पर सिंदूर लग जाए तो कहा जाता है कि उसका पति उससे बहुत प्यार करेगा। ऐसे में आपने अक्सर देखा होगा कि कई महिलाएं किसी खास मौके पर अपनी मांग में नाक तक सिंदूर लगाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाएं अपनी मांग में नाक से लेकर मांग तक सिंदूर क्यों लगाती हैं? तो चलिए आज हम आपको इस लेख में इसे लगाने के पीछे की वजह बताते हैं।

पति की समृद्धि और लंबी उम्र की कामना

धार्मिक मान्यता यह भी है कि महिला जितनी लंबी मांग में सिंदूर लगाती है, उसके पति की उम्र उतनी ही लंबी होती है।

ये भी पढ़ें- Women's Day पार्टी पर दिखेंगी Stylish+Cool, चुनें Nushrratt Bharuccha से इंडोवेस्टर्न ड्रेस

खुशी या उत्साह का एक रूप

अक्सर महिलाएं शादी, करवा चौथ, तीज या किसी खास अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपनी नाक तक सिंदूर लगाती हैं।

धार्मिक और पौराणिक परंपरा

हिंदू धर्म में मां पार्वती और सीता को सिंदूर की विशेष उपासक कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मां पार्वती भगवान शिव के लिए सिंदूर लगाती थीं। कुछ कहानियों में यह भी बताया गया है कि जब हनुमान जी ने मां सीता को सिंदूर लगाते देखा तो उन्होंने इसके महत्व के बारे में पूछा। तब उन्होंने इसे अपने पूरे शरीर पर लगाया ताकि भगवान राम की आयु बढ़े।

सामाजिक मान्यता

कुछ जगहों पर, खासकर बंगाल में, महिलाएं सिंदूर खेला दुर्गा पूजा के दौरान अपनी नाक तक सिंदूर लगाती हैं। इसे विवाहित महिलाओं की खुशी और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी Vs इंडियन सूट, कौनसा बेहतर और सस्ता? ठगी से ऐसे बचें

छठ पूजा का महत्व

बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के महान पर्व छठ पूजा में नाक से मांग तक सिंदूर लगाने का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि छठ के दौरान नाक से मांग तक सिंदूर लगाने से मां छठी की कृपा बनी रहती है। मान्यता के अनुसार इसे लगाने से पति की तरक्की भी बढ़ती है।