सार
Fancy Hairstyle Look: असम की फेमस एक्ट्रेस ऐमी बरुआ के कान्स रेड कार्पेट लुक से इंस्पायर हेयरस्टाइल ट्राई करें। ओपन हेयर के साथ ब्रेड स्टाइल हेयरबैंड या ब्लैक साड़ी के साथ मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल अपनाएं।
Aimee Baruah Hairstyle Look: असम की फेमस एक्ट्रेस ऐमी बरुआ ने कान्स में भारतीय संस्कृति को रेड कार्पेट में बेहतरीन ढंग से एक्सप्लोर किया था। असम के अटायर को पहनकर रंग बिखेरने वाली एक्ट्रेस की साड़ी जितनी फेमस हैं, उतना ही एमी बरुआ का हेयरस्टाइल भी फैंसी है। आइए जानते हैं असर की एक्ट्रेस एमी बरुआ के खास हेयरस्टाइल लुक के बारे में।
असमिया एक्ट्रेस ऐमी बरुआ का मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल (Aimi Barua's messy braid hairstyle)
एक्ट्रेस ऐमी बरुआ ने ब्लैक साड़ी के साथ मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल चुना है। उनके ढीले बालों में बनी ब्रेड हेयर स्टाइल किसी भी वूमन पर खूब जचेंगी। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप भी साड़ी के साथ ऐसा हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। छोटे बालों में आप मेसी हेयर बन बनाकर लुक पूरा करें।
ओपन हेयर में लगाएं ब्रेड स्टाइल हेयरबैंड (Apply braid style hairband in open hair)
अगर आपको बाल स्टाइल करने का मन नहीं है तो बालों में सेंटर या साइड पार्टीशन देने के बाद आप ब्रैड हेयरस्टाइल वाले हेयरबैंड लगा सकती हैं। ऐसे बैंड को लगाकर लगेगा कि आपने अपने ही बालों की ब्रेड बनाई है।
एथनिक लुक के साथ बनाएं मेसी पोनीटेल (Messy ponytail with an ethnic look)
साड़ी,लहंगा या फिर सूट के साथ आप शॉर्ट हेयर में मैसी पोनीटेल क्रिएट करा सकती हैं। ऐसी पोनीटेल को बनाने के लिए आपको हेयर स्प्रे की जरूरत पड़ेगी ताकि बाल सूखे ना दिखें। आप चाहे तो हेयर स्टाइलिस्ट से ऐसी पोनीटेल फंक्शन के लिए क्रिएट करा सकती हैं।
जुल्फों की भरी महफिल में होगी तारीफ, चुनें जाह्नवी कपूर से 4 हेयरस्टाइल
साड़ी में बनाएं एक्ट्रेस ऐमी बरुआ सा मेसी हेयर बन (Aimi Barua's Messy Hair Bun)
बालों को आप फैशनेबल दिखाना चाहते हैं तो मेसी हेयरबन भी खूब दिखेगा। बाल छोटे हो या फिर बड़े, आप मेसी हेयरबन आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। साड़ी लुक को इनहेंस करने के लिए आप नया हेयरस्टाइल अपनाएं।
और पढ़ें: हर मौसम में होगी बल्ले-बल्ले ! खरीदें सान्या 5 Fabric Suit