- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- कौन देता है #AskSRK में शाहरुख खान की तरफ से जवाब, किंग खान ने बताया नाम
कौन देता है #AskSRK में शाहरुख खान की तरफ से जवाब, किंग खान ने बताया नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने हाल ही में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए खुलासा किया कि एक्चुअल में #AskSRK सेशन के दौरान कौन फैंस के ट्वीट पर रिप्लाई देता है। किंग खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस के इस सवाल का जवाब दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ask Me Anything का ट्रेंड बढ़ गया है। कई मशहूर सेलेब्रिटी अपने वर्ल्ड वाइड फैंस से से जुड़ने के लिए एक्स ( पूर्व ट्विटर ) का इस्तेमाल करते हैं ।
शाहरुख खान अक्सर आस्क मी एनीथिंग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ते हैं।
शाहरुख खान अपने जवाब से ट्विटर यूजर्स को निरुत्तर कर देते हैं। इसके साथ ही वह हल्की- फुल्की चर्चा करके माहौल को हल्का भी कर देते हैं।
नेटिज़न्स के बीच यह सवाल अक्सर कौंधता है कि क्या वह पर्सनली सवालों का जवाब देते हैं या उनकी टीम कोई सवालों का रिप्लाई करता है ।
2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर किंग खान ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आस्क मी एनीथिंग में आखिर कौन इतना सटीक जवाब देता है।
शाहरुख खान ने बताया कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आस्क मी एनीथिंग जवाब देने वाले टीम मेंबर का नाम बताइये।
एसआरके ने बताया कि बहुत बार लोग सोचते हैं कि मेरे सोशल मीडिया पर लिखी गई कोई भी बात... ये मेरे प्रोफेशन, पर्सनल लाइफ, फिल्म की डिटेल के बारे में होती है, तो मैं अपनी टीम से इस बारे में मदद लेता हूं।
लोगों का ये भी सोचना है कि इतनी डिटेल इंफर्मेशन तो मेरे पास होती नहीं होगी । इस काम को श्योरली मेरी टीम के लोग करते होंगे।
शाहरुख खान ने बताया कि आस्क मी एनीथिंग में सभी सवालों के जवाब वे खुद देते हैं । एक्टर ने कहा कि, मेरी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद करता हूं। इसमें किसी की पार्टनरशिप नहीं होती है।
शाहरुख खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया है। इस दौरान उन्होंने बड़ी ही साफगोई से अपनी बात रखी है।