सार

Anushka Sharma Trendy Blouse Ideas: अनुष्का शर्मा के 5 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन जो आपके एथनिक वॉर्डरोब को बनाएंगे खास। हर अवसर के लिए स्टाइलिश और क्लासी लुक!

Anushka Sharma Designer Blouse Collection: अनुष्का शर्मा अपने क्लासी और ग्रेसफुल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनके ट्रेडिशनल आउटफिट्स, खासकर ब्लाउज डिजाइन्स, हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप भी अनुष्का के स्टाइल से इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइन्स की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं उनके 5 लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, जिन्हें आप अपने एथनिक वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये डिजाइन्स हर ओकेजन पर आपको स्टाइलिश और क्लासी दिखाएंगे।

1. डीप वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज

डीप वी-नेक और स्लीवलेस कट, जो मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देता है। इनको आप पार्टीज, फेस्टिवल और वेडिंग फंक्शन के मौके पर वियर कर सकती हैं। खासतौर पर  बनारसी, कांजीवरम या डिजिटल प्रिंट साड़ी के साथ ये बेस्ट पेयरिंग रहेंगे। इसे हेवी झुमकों और लो बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।

View post on Instagram
 

 

2. फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज

शीयर नेट फैब्रिक, फुल स्लीव्स और एंब्रॉयडरी वर्क के साथ आप फुल स्लीव ब्लाउज बनवाकर स्टाइल को हाइलाइट करें। कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन लुक के लिए आप इनको जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ पहनें। साथ ही मिनिमल डायमंड ज्वेलरी और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ इसे एलीगेंट बनाएं।

3. बोट नेक ब्लाउज विद थ्रेडवर्क

हाई बोट नेक डिजाइन, सिंपल थ्रेडवर्क और क्लासी कट के साथ ऐसे डिजाइन बहुत कमाल लगते हैं। ऑफिस पार्टी, ट्रेडिशनल मीटिंग्स या सिंपल फैमिली फंक्शन के लिए आप इसे लिनेन या सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ छोटे स्टड ईयररिंग्स और वॉच क्लासी पेयरिंग बनेगी।

4. बैक डीप कट ब्लाउज विद डोरी डिटेलिंग

डीप बैक कट और डोरी टाई-अप, हमेशा ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच देता है। हैवी बनारसी या पटोला साड़ी के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं। हेयर को बन में सेट करें ताकि बैक डिजाइन उभर कर दिखे।

 

View post on Instagram
 

 

5. फ्रिल और रफल स्लीव ब्लाउज

ड्रामेटिक रफल स्लीव्स और मॉडर्न क्रॉप स्टाइल ब्लाउज एक परफेक्ट ऑप्शन हैं। फ्लोरल या हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली पेस्टल-शेडेड साड़ी के साथ आप इसे हल्का मेकअप करते हुए पहनें।