सार

Alia Bhatt Armani look Cannes red carpet: आलिया भट्ट के कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे लुक ने तहलका मचा दिया है। हीरे जड़ित गाउन में आलिया ग्लैमरस लगीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। क्या ये फैशन रिस्क था या स्टाइल स्टेटमेंट?

Alia Bhatt Cannes Day 2: बॉलीवुड की यंग और पावरफुल अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी सेकंड अपीयरेंस से एक बार फिर सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लीं। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म और फैशन इवेंट्स में शुमार Cannes के रेड कार्पेट पर इस बार आलिया का लुक जितना ग्लैमरस था, उतना ही कॉंट्रोवर्शियल भी रहा।आलिया ने इस बार एक ऐसा आउटफिट चुना जिसने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया—एक ओर तारीफों की बौछार, दूसरी ओर जबरदस्त ट्रोलिंग। जहां एक ओर Giorgio Armani Privé के हाई-फैशन जड़े हुए बॉडीकॉन गाउन में आलिया किसी इंटरनेशनल स्टार से कम नहीं लगीं, वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने उनके लुक की तुलना साइंस-फिक्शन मूवीज, हैलोवीन कॉस्ट्यूम और यहां तक कि एंटीना से कर डाली। जानें आलिया भट्टा का ये फैशन रिस्क था या स्टाइल स्टेटमेंट।

हीरे जड़ा आलिया भट्ट का गाउन बना हाईलाइट

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की दूसरी रेड कार्पेट उपस्थिति काफी चर्चा में रही। वे यहां L’Oréal Paris की ओर से "Lights on Women" अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची थीं। आलिया ने इस बार फिर एक शानदार bejewelled bodycon gown पहना था, जो कि Giorgio Armani Privé के स्प्रिंग/समर 2025 कलेक्शन से था। इस नीले रंग के गाउन में बारीक जड़ाई और क्रिस्टल वर्क था जो पूरे गाउन को एक रॉयल फील दे रहा था। आलिया की स्टाइलिंग रिया कपूर ने की थी। उन्होंने आउटफिट के साथ एक यूनिक, क्राउन-इंस्पायर्ड हेड एक्सेसरी चुनी थी। साथ में मिनिमल न्यूड लुक संग स्लीक बन चुना।

सोशल मीडिया पर मिला मिक्स रिएक्शन

आलिया के इस आउटफिट को लेकर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया। कुछ फैशन क्रिटिक्स ने इसे ग्लैमरस और इंटरनेशनल स्टेटमेंट बताया, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने कहा - ‘लगता है जैसे Avengers की शूटिंग से सीधा आ गई हैं।’ एक ने लिखा - ‘ये हेयरबैंड है या एंटीना? कान्स नहीं, यह Halloween vibes दे रहा है।' वहीं स्टाइल लवर्स बोले- ‘यह आउटफिट bold और graceful दोनों है।’ दूसरे ने लिखा- ‘Indian ग्लोबल स्टार की तरह अल्ट्रा-कॉन्फिडेंट अपीयरेंस।’

आलिया भट्ट के आउटफिट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

आलिया भट्टा की तस्वीरें कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। कई हाई-एंगेजमेंट इंस्टा पेजों और ट्विटर ट्रेंड्स में Alia at Cannes 2025 #1 बना रहा। पहले दिन आलिया ने Schiaparelli का न्यूड टोन बॉडीकॉन गाउन पहना था, जिसमें उन्होंने forehead पर काला टीका लगाकर भारतीयता का स्पर्श जोड़ा था, वह लुक लोगों को काफी पसंद आया था। दूसरे दिन का लुक ज्यादा ग्लोसी, ग्लैमरस और bold था और शायद इसलिए reactions भी polarized रहे।