सार

वेलेंटाइन वीक पर परफेक्ट लुक पाएं! चित्रांगदा सिंह के लेटेस्ट ड्रेस लुक से लें इंस्पिरेशन। रेड ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन, ड्रेसेस जैसे स्टाइलिश ऑप्शन चुनें। बजट में बेस्ट वेलेंटाइन ड्रेस आइडियाज़ यहां जानें!

लाइफस्टाइल डेस्क: कुछ ही दिनों में वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। अगर अब तक आपने वेलेंटाइन डे के खास मौके पर ड्रेस सलेक्शन नहीं किया है तो अपनी खोज शुरू कर दें। आप एक्ट्रेस चित्रांगदा के लेटेस्ट ड्रेस लुक को प्रपोज डे के लिए चुन सकती हैं। स्लिम गर्ल्स के लिए चित्रांगदा के सभी ड्रेस परफेक्ट मैच साबित होंगे और गॉर्जियस आपके खास दिन को यादगार बना देंगे।

रेड ऑफशोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस 

View post on Instagram
 

आपके पास चित्रांगदा की तरह ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस जरूर होनी चाहिए। आप अपनी पसंद के मुताबिक फैब्रिक चुन सकती हैं। ड्रेस से मैचिंग मेकअप और ज्वेलरी जरूर पेयर करें।

कम हाइट के ताने नहीं मिलेगी तारीफ, चुनें Shweta Tripathi सी 6 साड़ी

शिमरी बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस

View post on Instagram
 

कैंडल लाइट डिनर के लिए अगर जा रही हैं तो आप स्ट्राइप्ड शिमरी लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपके फिगर को फ्लॉन्ट करने का काम करेगी। अगर आप ज्वेलरी पहनना नहीं चाहती तो इग्नोर कर सकती है। अगर लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स पहनें तो परफेक्ट लुक मिलेगा।

और पढ़ें: एकटक नजरों से निहारेंगी सासू मां! दुल्हन चुनें 6 हैवी फुल स्लीव ब्लाउज

रेड हॉट प्लीटेड फ्लेयर ड्रेस

View post on Instagram
 

अगर फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनना नहीं पसंद है तो आप लाल या अपनी पसंद के रंग की ड्रेस खरीद सकते हैं। मार्केट में आपको 1500 रु के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएगी। फ्लेयर शॉर्ट ड्रेस दिखने में प्रिसेंज वाली फीलिंग देते हैं।

और पढ़ें: पक्की सहेली को भी चुभ जाएगा काटा! कर्वी वुमन चुनें Shefali से 6 सूट