सार
लाइफस्टाइल डेस्क: वास्तु का हमारे जीवन और हमारे गृह दशा पर विशेष प्रभाव पड़ता है, इसलिए कहते हैं कि घर में वास्तु के अनुरूप अगर चीज की जाए तो इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है। धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती और कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है। ऐसे में पैसों को लेकर अगर आप वास्तु के नियम जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर में ऐसी कौन सी जगह होती है जहां पर पैसा रखने से वास्तु दोष लगा सकता है और धन की हानि के योग भी बनने लगते हैं। इतना ही नहीं अगर आप इन पांच जगह पर पैसा रखते हैं तो इससे तंगी, कर्ज, अधिक खर्च भी बढ़ने लगता है।
घर में इन जगहों पर ना रखें एक भी रुपए
अक्सर लोग तिजोरी में पैसा रखते हैं, लेकिन अगर आपकी तिजोरी ऐसे स्थान पर है जहां पर अंधेरा रहता है और इसे खोलने के बाद भी सूरज की किरणें या नेचुरल रोशनी इसके अंदर नहीं पहुंचती तो ऐसी तिजोरी में धन रखने से दोष लगता है और पैसा घटने लगता है।
वास्तु के अनुसार आपको ऐसी जगह पैसा नहीं रखना चाहिए, जिसकी दीवार टॉयलेट या बाथरूम से सटी हुई हो। इससे पैसा हाथ में टिकना बंद हो जाता है और फिजूलखर्ची बढ़ती है। अगर आपकी अलमारी बाथरूम की दीवार सटी हुई लगी है, तो इसकी जगह बदल लें।
वास्तु के अनुसार कुछ दिशाएं भी ऐसी होती है, जहां पर पैसा रखने से धन की हानि होती है। घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कभी भी पैसा नहीं रखना चाहिए, यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है, जो अशुभ होती है और इस दिशा में पैसे रखने से घर में दरिद्रता बनी रहती है। साथ ही धन की कमी भी होती है।
घर के कोनों में भी पैसे रखने से बचना चाहिए। अगर आपकी अलमारी कॉर्नर पर है या पर्स किसी कोने पर रखा हुआ है, तो ऐसी जगह पैसा ना रखें। अगर वह कोने में मौजूद है, तो आप पैसे रखने का स्थान बदल लें।
अक्सर महिलाएं किचन के डिब्बों या कांच की बर्नी में पैसे छुपा कर रखती हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करने से धन का अपमान होता है और आर्थिक तंगी आने लगती है। ऐसे में पैसों को हमेशा साफ सुथरी जगह रखना चाहिए।
और पढ़ें- 2024 के सबसे ट्रेंडी प्लांट्स, जो घर की Gardening को कर गए गुलजार