सार

Aashram web series Pummy saree style: आश्रम की पम्मी पहलवान यानी अदिति पोहनकर के साड़ी लुक्स कॉलेज फंक्शन्स के लिए परफेक्ट हैं। गोल्डन, पेस्टल, आइवरी और ग्रे रंगों में उनके स्टाइलिश साड़ी लुक्स को देखें और कॉपी करें।

Aditi Pohankar Saree Look: एमएक्स प्लेयर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज एक बदनाम आश्रम का चौथा पार्ट स्ट्रीम होने लगा है। इसमें बॉबी देओल के अपोजिट यंग एक्ट्रेस अदिति पोहनकर उर्फ पम्मी पहलवान ने रोल प्ले किया हैं। जिसमें उनका दमदार किरदार हैं। भले ही इस वेब सीरीज में उन्होंने प्लेन सलवार सूट पहनकर नो मेकअप लुक अपनाया हैं, लेकिन असल जिंदगी में अदिति (Aditi Pohankar ka saree style) बेहद ही स्टाइलिश हैं। जिनके साड़ी लुक्स को आप भी कॉपी कर सकती हैं और अपने कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी में पहन कर एकदम स्टाइलिश दिख सकती हैं।

अदिति की तरह पहनें गोल्डन जरी वर्क साड़ी (Wear golden zari work saree like Aditi)

अदिति पोहनकर का यह लुक आप अपने 12वीं के फेयरवेल या कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की हैं, जिस पर चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया हैं।

 

View post on Instagram
 

 

पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी करें ट्राई (Try pastel organza saree)

पम्मी पहलवान उर्फ अदिति पोहनकर की तरह यंग गर्ल्स पर पाउडर पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके ऊपर फ्लोरल डिजाइन की कट वर्क लेस लगी है। इसके साथ उन्होंने डार्क पिंक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हैं।

ये भी पढे़ं- Aashram 3 Part 2 : बाबा निराला के अवतार में दिखे बॉबी देओल! पम्मी करेगी पर्दाफाश ?

 

View post on Instagram
 

 

आइवरी साड़ी में लगें रॉयल क्वीन (Royal queen look in ivory saree)

अदिति पोहनकर की तरह आप आइवरी कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप आइवरी या ऑफ व्हाइट कलर का स्ट्रेचेबल फैब्रिक लें। चारों तरफ पतली लेस लगाएं और उसके साथ स्ट्राइप्स वर्क किया हुआ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

 

View post on Instagram
 

 

अदिति पोहनकर का ग्रे साड़ी लुक करें ट्राई (Try Aditi Pohankar's gray saree look)

अदिति पोहनकर की तरह आप देसी गर्ल लुक भी ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्रे कलर की नेट की साड़ी कैरी की है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिया है। जिसके साथ स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहनें और ग्लैमरस लुक के लिए डबल लेयर डायमंड का नेकलेस पहनें।

 

View post on Instagram
 

 

और पढे़ं- सास के आगे सेठानी लगेंगी आप ! कैरी करें मल्टीकलर Saree Design