- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है सुहाना खान के ये 8 लुक्स, कूल दिखने के साथ ही है खूब कंफर्टेबल
समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है सुहाना खान के ये 8 लुक्स, कूल दिखने के साथ ही है खूब कंफर्टेबल
लाइफस्टाइल : गर्मियां शुरू होते ही लड़कियां अपने कपड़ों को लेकर फिक्र करने लगती हैं कि इस बार समर फैशन में क्या ट्राई किया जाए। अगर आपको भी अपने समर फैशन को लेकर कन्फ्यूजन है, तो हम आपको बताते हैं सुहाना खान के 8 लुक्स जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
-1678610802381.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
शाहरुख खान की लाडली और बॉलीवुड की अपकमिंग स्टार सुहाना खान अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। आप भी उनसे इंस्पिरेशन लेकर अपने समर फैशन को अपडेट कर सकते हैं।
गर्मियों में फ्रेंड्स के साथ घूमने जाना हो या फिर किसी ब्रंच में जाना हो, तो आप इस तरीके का ब्लू डेनिम ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकते हैं। जैसे इस तस्वीर में सुहाना खान ने पहना है और अपने बालों को टाई करते हुए आगे से कुछ फ्लिक्स निकाली हैं।
अगर गर्मियों में आप किसी पार्टी में जाना चाहते हैं और कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके की वन शोल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस पहन सकते हैं। इसमें इसी तरीके का वाइब्रेंट येलो, ऑरेंज या फिर पिंक कलर ट्राई कर सकते हैं।
समर्स के लिए व्हाइट कलर सबसे ज्यादा परफेक्ट माना जाता है, क्योंकि इसमें गर्मी कम लगती है। ऐसे में आप सुहाना खान के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। जिसमें वह व्हाइट कलर का बॉडी हगिंग टॉप पहने नजर आ रही हैं और उसके साथ उन्होंने लाइट ब्लू शर्ट के शॉर्ट्स पहने हैं।
इस तरह के प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस भी गर्मियों में एकदम परफेक्ट रहेगी। इसमें आप रियॉन, कॉटन या फिर कोई कंफर्टेबल मटेरियल चुन सकते हैं।
सुहाना खान का यह लुक भी गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। जिसमें वह ब्लू कलर के डेनिम के साथ एक ट्यूब टॉप पहनी हुई है, जिसमें सामने से एक नॉट बना हुआ है।
पोल्का डॉट ड्रेस का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ऐसे में गर्मियों में आप इस तरह की शॉर्ट ब्लैक और व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस कैरी कर सकते हैं।
गर्मियों में किसी नाइट पार्टी के लिए इस तरह की बॉडी हगिंग लॉन्ग ड्रेस भी काफी अट्रैक्टिव लुक आपको देगी। इसमें आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।