कूलर जैसी हवा देने लगा है AC? कूलिंग बढ़ाने के लिए करें ये 7 काम
AC filter cleaning benefits: अगर आपका AC भी कूलर जैसी हवा देने लगा है, तो इन 7 आसान ट्रिक्स से बढ़ाएं इसकी कूलिंग। जानिए कैसे फिल्टर क्लीनिंग, सही टेंपरेचर सेटिंग और सही रूम मैनेजमेंट से AC को बनाएं ज्यादा एफिशिएंट और ठंडा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
AC की कूलिंग बढ़ाने के टिप्स
गर्मियों में लगातार AC यूज करने से इसकी कूलिंग कम हो जाती है। ऐसे में हर 10 से 15 दिन में AC का फिल्टर साफ करें, क्योंकि जब यह गंदा होता है, तो एयर फ्लो रुक जाता है और कूलिंग कम होती है।
कंप्रेसर को धूल मिट्टी से बचाएं
AC की आउटडोर यूनिट यानी कि कंप्रेसर को चारों तरफ से खुले स्थान पर रखें, लेकिन ध्यान रखें कि इसमें धूल मिट्टी जमा न हो, वरना हीट बाहर नहीं निकलेगी और AC ठंडा नहीं करेगा।
थर्मोस्टेट को सही टेंपरेचर पर सेट करें
अगर आप चाहते हैं कि AC लंबे समय तक ठंडा करें, तो AC को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं। यह तापमान कूलिंग के लिए परफेक्ट होता है और एनर्जी एफिशिएंट होता है, यानी कि बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है।
AC के साथ पंखा चलाएं
अगर आप चाहते हैं कि AC जल्दी कूलिंग करें, तो आप तीन या चार नंबर पर फैन भी चलाएं। ऐसा करने से AC की हवा पूरे कमरे में अच्छी तरह से फैलती है और AC पर ज्यादा लोड भी नहीं पड़ता है।
धूप को रोकें
जिस कमरे में तेज धूप पड़ती है वहां AC की ठंडक कम होती है। ऐसे में सीधी धूप से बचने के लिए आप खिड़की-दरवाजे पर मोटे पर्दे लगाएं या सन रिफ्लेक्टिव ब्लाइंड का इस्तेमाल करें ।
कॉर्नर को सील करें
अगर AC ठंडा नहीं कर रहा है, तो AC की हवा कहीं से बाहर निकल रही है। ऐसे में आप कमरे में दरवाजे और खिड़कियों से हवा बाहर जाने से रोकने के लिए गैपिंग को सील करें।