6 Uses Of Vaseline: वैसलीन या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल सर्दियों में खूब किया जाता है। यह फटे हुए होंठ से लेकर एड़ियों तक को सॉफ्ट कर देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल आप कई और तरीकों से कर सकते हैं। जी हां, इस वैसलीन से आप अपने जूते को चमका सकते हैं, आइब्रो को शार्प और घनी कर सकते हैं। इतना ही नहीं कई और तरीके से इस वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं वैसलीन के 6 अमेजिंग हैक्स...
वैसलीन इस्तेमाल करने के 6 तरीके
जूते की चमक और क्रैक से बचाएं वैसलीन
अगर आप लेदर के जूते पहनते हैं, तो आप देखते होंगे कई बार इसमें क्रैक आ जाता है या इसकी चमक कम हो जाती है। ऐसे में आप एक कॉटन के कपड़े में थोड़ी सी वैसलीन लगाकर अपने जूते को चमकाएं। इससे जूते में इंस्टेंट चमक आती है और जूते क्रेक होने से भी बचते हैं।
आइब्रो को घना बनाएं वैसलीन
अगर आपकी आइब्रो पतली है और आप इसे घना और मोटा दिखाना चाहते हैं, तो एक ब्रश की मदद से आइब्रो पर वैसलीन लगाएं। इससे आइब्रो को इंस्टेंट घना लुक मिलता है और यह ब्लैक नजर आती है।
परफ्यूम से पहले लगाएं वैसलीन
अगर आपके परफ्यूम की स्मेल बहुत जल्दी चली जाती है और आप इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहते हैं, तो परफ्यूम अप्लाई करने से पहले थोड़ी सी वैसलीन स्किन पर लगा लें। उसके बाद परफ्यूम स्प्रे करें, इससे परफ्यूम की स्मेल 12 से 15 घंटे तक टिकी रहती है।
ये भी पढ़ें- हर लड़की बन जाएगी So Beautiful, किचन में रखे इन बीजों का पिएं पानी
लिप स्क्रब के रूप में करें वैसलीन का इस्तेमाल
वैसलीन लिप्स को एक्सफोलिएट करने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। आप आधा चम्मच वैसलीन में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सॉल्यूशन बनाएं और इसे अपने होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, इससे लिप्स की डेड स्किन रिमूव होती है।
वैसलीन से करें नाखूनों को मॉइश्चराइजर
अगर आपके नाखूनों के कोनों से स्किन निकलती है और नाखून रूखे-बेजान नजर आते हैं, तो सोने से पहले थोड़ी सी वैसलीन अपने नाखूनों के चारों तरफ लगा लें। इससे नाखूनों में शाइन आती है और यह कटने और फटने से भी बचते हैं।
ज्वेलरी में चमक बनाए रखने के लिए वैसलीन का यूज
सोने, चांदी, और नकली गहनों पर वैसलीन लगाने से उनकी चमक बनी रहती है और वे काले नहीं पड़ते। खासतौर पर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी की शाइन को बनाए रखने के लिए थोड़ी सी वैसलीन लगाएं।
और पढ़ें- आलू के फेस पैक से चेहरा लगेगा चांद का टुकड़ा, जानें पैक बनाने और लगाने का तरीका