सार
Royal Silk Saree 5 Type: रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए सिल्क साड़ियां हमेशा से ही पसंदीदा रही हैं। जानिए 5 खास सिल्क साड़ियों के बारे में जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।
फैशन डेस्क : सिल्क साड़ियां हमेशा से ही रॉयल और एलीगेंट लुक के लिए पसंदीदा रही हैं। जब कोई लेडी इन साड़ियों को गोल्ड ज्वेलरी या डायमंड के साथ पहनती है तो वो किसी महारानी से कम नहीं लगती है। आज हम आपको उन पांच सिल्क साड़ियां के बारे में बता रहे हैं जो हर लेडी की अलमारी में जरूर शामिल होंनी चाहिए। इससे आपकी हर अपीयरेंस रॉयल और ग्रेसफुल लगेगी। यह न केवल आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि आपको हर मौके के लिए परफेक्ट लुक देगा। तो आप इनमें से किसे सबसे पहले लेना चाहेंगी?
1. कांजीवरम सिल्क साड़ी (Kanjivaram Silk Saree)
कहां की: तमिलनाडु
भारी बॉर्डर, हैवी पल्लू और गोल्डन जरी वर्क के साथ आने वाली कांजीवरम सिल्क साड़ियां सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। शादियों और ग्रैंड इवेंट्स के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन रहती हैं। रॉयल लुक के लिए आप जैसे रेड, पर्पल और गोल्डन ब्राइट कलर चुनें।
नवेली बहुरानी के लिए 7 Bridal Hairstyles, ननद रानी हो जाएगी फुल दीवानी
2. बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Silk Saree)
कहां की: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
रिच गोल्ड और सिल्वर जरी वर्क के साथ आप ऐसी बनारसी सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। ये साड़ियां फेस्टिवल्स और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट हैं। रॉयल लुक के लिए रेड, मैरून और ग्रीन शेड्स साड़ी चुनें।
3. पटोला सिल्क साड़ी (Patola Silk Saree)
कहां की: गुजरात
डबल इकत बुनाई के साथ पटोली सिल्क साड़ियों खूब सुंदर लगती हैं। इसमें आपको ज्यामितीय और पंछी जैसे डिजाइन मिल जाएंगे। ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए मल्टीकलर और रेड शेड्स में आप इसे चुनें।
4. बालूचरी सिल्क साड़ी (Baluchari Silk Saree)
कहां की: पश्चिम बंगाल
पल्लू पर महाकाव्य कथाओं की डिजाइनों के साथ आप शानदार बालूचरी सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। भारी बॉर्डर और कलात्मक डिजाइनों वाली इस साड़ी को आप कल्चरल प्रोग्राम्स के लिए चुन सकती हैं।
5. चंदेरी सिल्क साड़ी (Chanderi Silk Saree)
कहां की: मध्य प्रदेश
फ्लोरल और बूटी प्रिंट के साथ आप चंदेरी सिल्क साड़ियां चुन सकती हैं। इनका फैब्रिक हल्का और फिनिश शाइनी रहती है। समर वेडिंग्स और डे टाइम इवेंट्स के लिए ये परफेक्ट चॉइस हैं। रॉयल लुक के लिए पेस्टल और लाइट गोल्डन शेड्स चुनें।
कतरनों से कमाल के 7 हैंडबैग! बेकार फैब्रिक से बना लें फैंसी डिजाइन