What to add in mop water for positivity: घर में सकारात्मकता और लक्ष्मी का वास चाहते हैं? जानिए पोछे के पानी में कौन सी 5 चीज़ें मिलाने से होगी घर की न सिर्फ सफाई, बल्कि दूर होगी नकारात्मकता भी।
What to add in mop water: घर में रोज सुबह सफाई के लिए झाड़ू पोछा लगाया जाता है और लोग पोछे को या तो सादे पानी से लगाते हैं या फिर इसमें खुशबू के लिए फिनाइल का इस्तेमाल कर लेते हैं। जबकि आपके किचन में ही कुछ ऐसी चीजें रखी है, जिन्हें डालकर अगर आप घर में पोछा लगाएंगे, तो न सिर्फ इससे घर की साफ सफाई होगी, बल्कि आपके घर में पॉजिटिविटी आएगी। नकारात्मकता दूर होगी और घर में लक्ष्मी का भी वास होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी पांच चीजों के बारे में जिन्हें आपको पानी में मिलाकर पोछा लगाना चाहिए।
पोछा के पानी में मिलाएं ये 5 चीजें (Natural disinfectant for floor cleaning)
नमक या सेंधा नमक
पोछे के पानी में साधारण नमक या सेंधा नमक मिलाने से वास्तु के अनुसार घर की नेगेटिविटी दूर होती है। इतना ही नहीं बैक्टीरिया और फंगस को कम करने में भी यह मदद करता है। आप एक बाल्टी पानी में एक चम्मच सेंधा नमक मिला सकते हैं। खासकर गुरुवार के दिन नमक के पानी का पोछा जरूर लगाना चाहिए।
नींबू का रस या नींबू के छिलके
अगर आप अपने घर को डीप क्लीन करना चाहते है और चिकनाई को दूर करना हैं, तो एक बाल्टी पानी में एक चम्मच नींबू का रस या नींबू के छिलके डाल सकते हैं। यह नेचुरल क्लीनर और डिओडराइजर का काम करता है। ये ताजगी और खुशबू घर को देता है।
व्हाइट विनेगर
व्हाइट विनेगर में एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। आप एक बाल्टी पानी में दो से तीन चम्मच सफेद सिरका मिला सकते हैं और घर के कोनों की सफाई कर सकते हैं। इससे तेल, चिकनाई और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
गुलाब जल या एसेंशियल ऑयल
अगर आप अपने घर को खुशबूदार बनाना चाहते हैं, तो आप आधा बाल्टी पोछे के पानी में 10 से 15 बूंद किसी एसेंशियल ऑयल जैसे- लैवेंडर, रोजमेरी या लेमन ग्रास की डाल सकते हैं। आप दो चम्मच गुलाब जल डालकर इससे पोछा लगा सकते हैं। यह घर के बैक्टीरिया को मारता है और आपको ताजगी का एहसास कराता है।
नीम के पत्तों का पानी
अगर आपके घर में मच्छर कीड़े-मकोड़े, चीटियां खूब आती है, तो आप नीम के पत्तों को उबालकर ठंडा कर लें। इसे पोछ के पानी में मिलाएं और पूरे घर का पोछा लगाएं। इससे कीड़े मकोड़े दूर भाग जाते हैं, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें (Best mop water mixture for home)
जब भी आप घर में पोछा लगाएं, तो एक साथ सभी चीजों को ना मिलाएं, बल्कि एक या दो चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करें। मार्बल के फर्श पर सिरका या नींबू का इस्तेमाल कम मात्रा में करें, क्योंकि एसिडिक होने के कारण यह मार्बल पर पीले निशान छोड़ सकता है। आप हफ्ते में दो से तीन बार ही इन चीजों को मिलाकर घर में पोछा लगाएं।