पवित्र हो जाएगा घर, Maha Kumbh 2025 से जरूर लाएं ये 5 चीजें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पवित्र मिट्टी, रुद्राक्ष की माला, तुलसी के पत्ते, शिवलिंग, धार्मिक किताबें और त्रिवेणी संगम का जल लाना बहुत शुभ होता है। ये चीज़ें घर में सकारात्मकता और बरकत लाती हैं।
| Updated : Jan 20 2025, 10:17 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
Image Credit : social media
रज या मिट्टी
महाकुंभ जाएं तो गंगा घाट की मिट्टी जरूर लाएं। इसे तुलसी के पौधे में या लाल पोटली में रखें।
25
Image Credit : social media
रुद्राक्ष या तुलसी की माला
महाकुंभ से रुद्राक्ष या तुलसी की माला लाना शुभ होता है। ये नकारात्मकता दूर करती हैं और मन को शांत रखती हैं।
35
Image Credit : social media
तुलसी का पत्ता
हनुमान जी के मंदिर से मिले तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।
ये भी पढ़ें- Elevate हो जाएगी ऑफिस कुर्ती, चुनकर बनवाएं 7 फैंसी नेकलाइन
45
Image Credit : social media
शिवलिंग, धार्मिक पुस्तक या पूजा का सामान
महाकुंभ से शिवलिंग, धार्मिक किताबें, शंख, घंटी आदि पूजा का सामान लाना शुभ होता है।
55
Image Credit : social media
पवित्र नदियों का जल
त्रिवेणी संगम का जल घर लाकर छिड़कें, इससे सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मकता दूर होती है।
और पढ़ें- रॉयल लाइफ जीती Donald Trump की पत्नी ! 10 करोड़ की रिंग, 3 लाख की ड्रेस और...