समर में ग्लोइंग स्किन चाहिए? ट्राई करें ये 5 आइस रोलर रेसिपीज़
5 ice roller DIY Recipes:गर्मियों में त्वचा चिपचिपी, बेजान और थकी हुई सी लगने लगती है। ऐसे में आइस रोलिंग एक नेचुरल और असरदार तरीका है जिससे स्किन को ठंडक मिलती है, पोर्स टाइट होते हैं। आइए बताते हैं 5 DIY आइस रोलर रेसिपी जिसे आप घर पर बना सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
एलोवेरा और खीरा आइस रोलर
आधा खीरा और एक टेबलस्पून एलोवेरा जूस को पीस लें और आइस रोलर में भर दें और फ्रीजर में जमा दें। इसे स्किन पर लगाएं। खीरे की ठंडक और एलोवेरा की सूदिंग प्रॉपर्टीज़ स्किन को तुरंत राहत देती हैं। यह रेसिपी जलन और रेडनेस को भी कम करती है।
गुलाबजल आइस रोलर
1-2 टेबलस्पून गुलाबजल को नॉर्मल पानी में मिलाकर आइस रोलर में जमा दें। फिर स्किन पर लगाएं। गुलाबजल स्किन को नमी देता है और एक हल्की गुलाबी चमक लाता है। गर्मियों में फेस पर रोजाना इसका इस्तेमाल फ्रेशनेस बनाए रखता है।
संतरा और पुदीना आइस रोलर
2 संतरा का रस और उसमें पुदीना का रस मिलाकर रोलर में जमाएं। इसे लगाने से स्किन ग्लो करता है। संतरा विटामिन C से भरपूर होता है जो स्किन को ब्राइट करता है। पुदीना से स्किन फ्रेश नजर आता है।
नींबू और शहद आइस रोलर
1-2 टेबलस्पून नींबू का रस ,आधा टेबलस्पून शहद को मिलाएं और नॉर्मल पानी में मिलाकर आइस रोलर में जमा दें। नींबू स्किन को ब्राइट करता है और शहद उसे मॉइश्चराइज़ करता है। ऑयली और डल स्किन के लिए ये बेस्ट कॉम्बिनेशन है।
कॉफी और नारियल तेल आइस रोलर
2 टेबलस्पून कॉफी, आधा टेबलस्पून नारियल तेल मिलाएं फिर पानी मिलाएं। इस मिश्रण को जमाएं। कॉफी स्किन की सूजन और पफीनेस को कम करती है, जबकि नारियल तेल एक हेल्दी ग्लो देता है। सुबह-सुबह इस्तेमाल करने पर बेस्ट रिज़ल्ट।