DIY crayon wall stain remover: बच्चों ने दीवारों पर क्रेयॉन से कलाकारी कर दी? चिंता मत करो! दो आसान तरीकों से इन जिद्दी निशानों को हटाएँ। हेयर ड्रायर या खीरे से दीवारें फिर से चमकाएँ।

How to remove crayon from wall: अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं और वह अपनी कलाकारी दिखाने के लिए दीवार पर क्रेयॉन कलर और पेंसिल से तरह-तरह की डिजाइन बनाते हैं और पूरे दीवार को गंदा कर देते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं दो अमेजिंग हैक्स। जिसकी मदद से आप दीवार पर क्रेयॉन कलर और पेंसिल से बने गंदे से गंदे निशान को आसानी से साफ कर सकते हैं और इसके लिए आपको दोबारा पेंट करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आप भी यह दो हैक्स ट्राई करें और दीवार से निशानों को दूर करें।

 

View post on Instagram
 

 

दीवारों पर कलर के निशान हटाने का हैक (Crayon stains cleaning hacks)

इंस्टाग्राम पर jeffandlaurenshow नाम से बने पेज पर दीवार पर क्रेयॉन कलर से बने निशान को हटाने का एक अमेजिंग तरीका शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि आप एक हेयर ड्रायर की मदद से आसानी से इन दाग धब्बों को हटा सकते हैं। इसके लिए बच्चों ने जिस दीवार पर क्रेयॉन से कलाकारी की है, वहां पर आप हेयर ड्रायर से गर्म हवा ब्लो करें। एक-दो मिनट तक ऐसा करने के बाद एक टिशू पेपर लेकर जब आप इस दीवार को साफ करेंगे, तो आप देखेंगे कि आसानी से कलर निकल जाएगा। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप भी ट्राई करके दीवारों के गंदे निशान को साफ कर सकते हैं।

 

View post on Instagram
 

 

पेन पेंसिल के निशान मिटाने का तरीका (Remove pencil stains from painted wall)

दीवारों पर कई बार बच्चे पेन और पेंसिल से भी कलर कर देते हैं, जो बाद में बहुत ही गंदे नजर आते हैं। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप एक खीरा को बीच में से काट लें और फिर इसे उस दीवार पर रगड़े जहां पर बच्चों ने पेंसिल और पेन के निशान बनाकर रखे हैं। एक-दो मिनट तक रगड़ने के बाद आप देखेंगे कि आसानी से पेंसिल और पेन के निशान छूट जाएंगे, फिर इसे एक साफ कपड़े से पोंछ कर दीवार को क्लीन कर लें।