कॉलेज गर्ल हो या ऑफिस गोअर, ये ट्रेंडी वेस्टर्न इयररिंग्स हर लुक को बनाएंगे खास। हार्ट शेप से लेकर फ्लोरल डिज़ाइन तक, हर स्टाइल में मिलेगा कुछ नया। कोरियन और वेस्टर्न ट्रेंड से इंस्पायर्ड ये इयररिंग्स आपके हर आउटफिट को देंगे मॉडर्न टच।

इंडियन ट्रेडिशनल जूलरी के साथ-साथ अब मॉर्डन वेस्टर्न जूलरी भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। कॉलेज गोइंग हो या फिर ऑफिस गोइंग गर्ल अब हर लड़की फैशन सेंस तो बराबर जान चुकी है। अगर आप भी सोशल मीडिया एक्सप्लोर करती हैं, तो आपको भी फैशन ट्रेंड के बारे में बहुत अच्छे से पता होगा। ऐसे में आज हम आपके साथ कोरियन फैशन और वेस्टर्न फैशन के ट्रेंड को देखते हुए वेस्टर्न इयररिंग की कुछ ट्रेंडी डिजाइन लाए हैं। ये डिजाइन दिखने में तो क्लासी है ही साथ ही पहनने के बाद ये आपको मॉर्डन और क्लासी लुक भी देंगे। अगर आप भी के ड्रामा देखते हैं, तो ये मॉडर्न जूलरी ले सकती हैं। ये आपके ऑफिस वियर और मॉडर्न आउटफिट के साथ क्लासी लगेंगे।

मॉडर्न वेस्टर्न इयररिंग्स डिजाइन (Western Earring Design)

हार्ट शेप इयररिंग (Heart shape earrings)

हार्ट शेप में ये इयररिंग की डिजाइन काफी स्टाइलिश और क्लासी है, इसे आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। हार्ट शेप इयररिंग की ये डिजाइन मार्बल पैटर्न में है, जो न सिर्फ कानों पर जचेगी, बल्कि ये काफी मॉडर्न लुक भी देगी। हार्ट शेप की ये इयररिंग आपको 100 से 300 तक अलग-अलग क्वालिटी में मिल जाएगी।

फ्लावर शेप इयररिंग (Floral shape earrings)

गोल्डन फ्लोरल शेप में इयररिंग्स की ये डिजाइन दिखने में तो प्यारी है ही साथ ही ये कानों को अलग ही एलिगेंट लुक देगी। इस तरह के इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है और फॉर्मल-कैजुअल हर तरह के आउटफिट के साथ ये ग्लैमरस लगते हैं। इस इयररिंग को आप 300 से 500 तक ले सकती हैं।

बीड वर्क इयररिंग (Bead work earrings)

बीड वर्क इयररिंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड में है, आप इस तरह के इयररिंग अपने कैजुअल, फॉर्मल और इंडियन हर तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, ये काफी अलग और खूबसूरत लगते हैं।

पर्ल एंड कॉइन इयररिंग (Pearl and coin earrings)

पर्ल और ब्रिटिश कॉइन के साथ इयररिंग की ये डिजाइन भी काफी प्यारी है, फॉर्मल कैजुअल हर के आउटफिट के लिए ये परफेक्ट मैच है और कानों पर काफी एलिगेंट भी लगता है।