कंगन के बॉक्स में एक जैसे कंगन रखे के अच्छा है कि आप डिफरेंट डिजाइन के कंगन सेट रखें। अलग प्रकार के कंगन सेट न सिर्फ कई एथनिक लुक के साथ मैच हो जाएंगे बल्कि आपके हाथों को खूबसूरत भी बना देंगे। जानिए बैंगल बॉक्स में किस तरह के कंगन हर महिला को रखने चाहिए।
पोलकी कुंदन कंगन डिजाइन (Polki Kangan design)
पोलकी कुंदन कंगन डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंगन हैं। राजस्थानी डिजाइन वाले कंगन आपकी प्लेन हरी या लाल चूड़ियों में चमक उठेंगे। आपको चार कंगन अपने बैंगल बॉक्स में रखने चाहिए ताकि खास मौकों पर किसी भी सिंपल चूड़ियों के साथ इन्हें पेय किया जा सके और हाथों की रौनक बढ़ जाए। आपको ऑनलाइन पोलकी कुंदन कंगन (आर्टिफिशियल) हजार रु की कीमत के अंदर मिल जाएंगे।
मिरर वर्क बैंगल (Mirror Work Bangle)
रोशनी में चकने वाले मिरर वर्क कंगन दिखने में खूब लगते हैं। आपको मिरर वर्क कंगन अपने बैंगल बॉक्स में जरूर रखने चाहिए ताकि मैटल से लेकर कांच की चूड़ियों तक में ऐसे बैंगल को पेयर कर खूबसूरत दिख सके। मिरर बैंगल में सिंपल और लटकन वाले डिजाइन चुनें। आपकी ड्रेस के हिसाब से बैंगल के डिजाइन का चयन करें। ऑनलाइन मिरर कंगन सेट हजार रु में मिल जाएगा। हैवी लुक चाहिए तो बजट बढ़ाना पड़ेगा।
पर्ल कंगन डिजाइन (Pearl Work Bangle)
मोतियों से सजे कंगन आपको बजट के अंदर मिल जाएंगे। आप 100 रु में 2 कंगन खरीद सकती हैं। ऐसे कंगनों में गोल्ड प्लेटेड वर्क इन्हें खास बना देता है। मोतियों से सजे साड़ी-सूट के साथ पर्ल कंगन खूब जंचते हैं। आप सावन से लेकर हरियाली तीज में ऐसे कंगन से सज सकती हैं। आप अगर रीयल पर्ल कंगन खरीदती हैं तो ये आपको महंगे पड़ेंगे। आपको पर्ल सेट 4 से 5 हजार के अंदर मिल जाएगा।
गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स (Gold Plated Bangles)
गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स में आप लीफ से लेकर फूल तक के डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसी बैंगल्स को आप प्लेन या फिर ग्लिटर से सजी बैगल्स के साथ पहनें और खुश हो जाएं। आप ऐसे कंगन के 2 सेट 200 रु में खरीदें और पहन खूबसूरत दिखें।