सावन में प्लेन चूड़ियों की जगह ट्राई करें वेलवेट की खूबसूरत चूड़ियां। गजरा बैंगल, मिरर वर्क और गोल्डन कंगन के साथ मैच करके बनाएं शानदार सेट।

वेलवेट की चूड़ियां दिखने में शानदार और पहनने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश होती है। अक्सर लोग खास अवसर और इवेंट में वेलवेट की चूड़ियां पहनते हैं ऐसे में अगर आप भी सावन में घर पर किटी पार्टी, पूजा या फिर कुछ और इवेंट में जाने का प्लान कर रही हैं, तो इस बार फैशन करना जरा हटके, आप सावन में प्लेन चूड़ियों के बजाए इस तरह वेलवेट की चूड़ियां पहन सकती हैं, ये चूड़ियां दिखने में इतनी खूबसूरत और लाजवाब है कि आप देखते ही इसे लेना चाहेंगी और सावन आने का इंतजार करेंगी कि कब सावन आए और आप अपने हाथों को इन खूबसूरत वेलवेट की चूड़ियों  से सजाएं, तो चलिए देखते हैं सावन के लिए वेलवेट की चूड़ियों के शानदार सेट और डिजाइन।

देखें वेलवेट की चूड़ियों के शानदार डिजाइन

गजरा बैंगल के साथ सेट करें वेलवेट की चूड़ियां

गजरा बैंगल के साथ इस तरह के खूबसूरत वेलवेट की चूड़ियां दिखने ही नहीं पहनने में भी बहुत कमाल लगती है। गजरा बैंगल के साथ वेलवेट चूड़ियों का इस तरह से सेट आज से नहीं बल्कि जब से गजरा बैंगल आया है, तब से लोग इस मैच को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

लाइट ग्रीन वेलवेट चूड़ी

लाइट ग्रीन में इस तरह की वेलवेट की चूड़ियां बहुत ही कम देखने को मिलती है, इस तरह की चूड़ियां और ऐसे फ्लावर स्टोन वाले कंगन सेट को रॉयल, एलिगेंट और क्लासी लुक देते हैं। आप सावन के लिए ऐसे एक सेट चूड़ी का जरूर बनाएं।

वेलवेट चूड़ियों को सेट करें मिरर वर्क कंगन के साथ

आजकल मिरर वर्क में कपड़े, साड़ी, सूट ही नहीं चूड़ी कंगन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आपको अगर वेलवेट की चूड़ियां पसंद है, तो आप इस तरह मिरर वर्क बैंगल के साथ सेट करके अपने लिए चूड़ी का शानदार सेट बना सकते हैं, ये आपके हाथों को देगा चमकदार लुक।

गोल्डन कंगन के साथ ब्लैक का मैच

ब्लैक और गोल्डन का कोई जोड़ नहीं, इन दोनों को मैच करके कुछ भी पहन लो वो क्लासी बहुत लगता है, ऐसे में ये गोल्डन कंगनों के साथ ब्लैक कलर के वेलवेट की चूड़ियों का मैच आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ा देने वाला है।