- Home
- Lifestyle
- jewellery
- Small Nath Design: सुहाग की निशानी लगेगी शाही, चांद से मुखड़े पहनें छोटी नथ की शानदार डिजाइन
Small Nath Design: सुहाग की निशानी लगेगी शाही, चांद से मुखड़े पहनें छोटी नथ की शानदार डिजाइन
Trendy Small Nath Design: छोटी नथुली फिर से ट्रेंड में है! बर्ड पैटर्न से लेकर डायमंड स्टड तक, देखें स्टाइलिश और ट्रेंडी डिज़ाइन जो आपके चेहरे पर चार चांद लगा देंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बड़े नथ से ज्यादा आजकल सेलिब्रिटी और फेमस पर्सनालटी छोटे नथ पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। छोटे नथ चेहरे पर खूब जचता है और काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। पहले के टाइम पे लोग इस तरह के छोटे नथ जिसे नथुली कहा जाता है, उसे लोग रोजाना पहनते हैं। ऐसे में अब जब ये छोटी नथ फिर से ट्रेंड में आ गई है, तो चलिए देखते हैं स्माल नथ की कुछ शानदार ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन।
बर्ड पैटर्न स्मॉल नथ
नथ में इस तरह छोटी चिड़िया की ये डिजाइन बहुत प्यारी है, लेकिन इस तरह कि डिजाइन आपको मार्केट में नहीं मिलेगी। आप इस तरह के डिजाइन कस्टमाइज करवा सकते हैं। खूबसूरत नग और मीनाकारी का काम बहुत रॉयल लग रहा है।
रूबी स्टोन नथ डिजाइन
रूबी स्टोन में इस तरह के काम और कारीगिरी वाली नथ मिल जाए तो ये आपके मुखड़े को चांद सी सुंदरता दे सकती है। रूबी स्टोन में इश तरह की छोटी नथुली नाक ही नहीं चेहरे के पुरी सुंदरता को बढ़ा देती है।
डायमंड स्माल नथ
डायमंड का बजट हो तो इससे बढ़िया नथ कोई और नहीं, डायमंड स्टोन में इस तरह के छोटे नथ पूरे चेहरे को चमका देती है। आप इस तरह के छोटे नथ अपने शादी में या फिर शादी के बाद के लिए ले सकती हैं, ये आपके चांद से चेहरे पर खूब प्यारा लगेगा।
साउथ इंडियन स्मॉल नथ डिजाइन
मॉर्डन जूलरी के साथ-साथ लोग ट्रेडिशनल और साउथ इंडियन जूलरी को खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में साउथ इंडियन जूलरी के पैटर्न में आपके लिए छोटी नथ की डिजाइन लाए हैं, जो आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देगी।
एंब्राल्ड स्माल नथ
एंब्राल्ड स्टोन में इस तरह की खूबसूरत छोटी नथ आजकल काफी ट्रेंड में है। एंब्राल्ड स्टोन को बॉलीवुड से लेकर नॉर्मल लोग हर कोई इसे पहनना पसंद कर रहा है, ऐसे में एंब्राल्ड स्टोन में छोटी नथ आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगी।