खुद का फैशन अपग्रेड करना हो या बहन को राखी में गिफ्ट हर किसी का समाधान एक जगह पर। यहां हम सिल्वर ब्रेसलेट के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जिसे आप खरीद सकते हैं, जो हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

महंगाई की तो बात ही करना बेकार है, क्योंकि सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और उन्हें खरीदने के लिए सेविंग्स कम पड़ रही है। खैर सोने के दाम आसमान छू रहे हो या फिर सोने के महंगे जूलरी के लिए लाख रुपये न हो कोई बात नहीं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, चांदी के कुछ शानदार ब्रेसलेट डिजाइन, जिसे देखकर आपको जरूर खरीदने का मन करेगा। इस बार सैलरी आए या फिर रक्षाबंधन के त्यौहार में भाई से मांग लें सिल्वर ब्रेसलेट के ये फैंसी डिजाइन।

सिल्वर ब्रेसलेट के बेहतरीन डिजाइन (Silver Bracelet Design)

फिश ब्रेसलेट डिजाइन

  • पुराने जमाने के डिजाइन से प्रेरित ये ट्रेंडी फिश ब्रेसलेट दिखने में तो शानदार है ही पहनने के बाद और ज्यादा कमाल लगेगी।
  • सिल्वर मेटल में ये ब्रेसलेट आपको 2-4 हजार के दाम में मिल जाएगी।
  • डिजाइन की बात करें तो इसमें दो खूबसूरत मछली बनी हुई है, जो कि आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत शुभ माना गया है।

एडजस्टेबल ब्रेसलेट डिजाइन

  • एडजस्टेबल ब्रेसलेट की ये मॉडर्न डिजाइन हर किसी के लिए परफेक्ट हो सकती है।
  • इसे वेस्टर्न और इंडियन हर तक के आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।
  • सिल्वर एडजस्टेबल ब्रेसलेट की इस डिजाइन को पतले से लेकर मोटे हर तरह की कलाई वाली लड़कियां पहन सकती हैं और अपने हाथों की साइज के अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।

मोर पंख ब्रेसलेट डिजाइन

  • ब्रेसलेट में अगर आप यूनिक डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरह के मोरपंख वाले डिजाइन ले सकती हैं।
  • ब्रेसलेट के इस खूबसूरत डिजाइन में आप चाहें तो मीनाकारी की कीम भी करवा सकते हैं, जो ब्रेसलेट के लुक को ब्यूटीफुल बनाएगा।
  • मोर पंख ब्रेसलेट में आप मल्टीकलर स्टोन का काम भी ले सकती हैं, ये भी ब्रेसलेट को खूबसूरत लुक देगा और पहनने पर क्लासी लगेगी।
  • इस ब्रेसलेट को आप वेस्टर्न ही नहीं साड़ी-सूट के साथ कैरी कर सकती हैं, जो कि काफी प्यारा  जचेगा।

लेयर्ड ब्रेसलेट डिजाइन

  • लेयर्ड जूलरी आजकल काफी पसंद की जा रही है, उसी में आज हम आपके लिए ब्रेसलेट में ये बेहतरीन डिजाइन लाए हैं।
  • इस लेयर्ड ब्रेसलेट में आपको अलग-अलग डिजाइन के पेंडेंट मिल जाएंगे, जो काफी प्यारे लगते हैं।