सिंपल, सोबर और स्टाइलिश डिजाइन में आज हम आपके लिए एक शानदार इनविजिबल नेकलेस लाए हैं। इनविजिबल नेकलेस की ये डिजाइन आपके राखी, तीज, नवरात्रि और दिवाली समेत कई इवेंट के लिए ट्रेंडी नेक पीस हो सकती है।
Invisible Necklace Design: राखी से लेकर दिवाली तक के सभी फेस्टिव लुक्स में कुछ हल्का, एलिगेंट और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो इनविजिबल नेकलेस डिजाइन्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इनविजिबल नेकलेस यानी बेहद हल्की और स्किन से मैच होती डोरी या नायलॉन वायर में लगे मिनिमल डिजाइन वाले पेंडेंट्स। यह नेकलेस बिना हैवी लुक दिए आपको एक ग्लैमरस अपील देती है। खास बात ये कि इसकी कीमत भी सिर्फ ₹250 से ₹500 के आसपास है। आप इस नेकलेस को वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक में आसानी से पहन सकती हैं। आइए देखें बेस्ट इनविजिबल नेकलेस डिजाइन्स।
इनविजिबल नेकलेस डिजाइन (Invisible Necklace Design For Ethinic Look)
कॉइन मिनी पेंडेंट इनविजिबल नेकलेस
इस डिजाइन में छोटे-छोटे गोल्डन टोन के कॉइन शेप पेंडेंट को ट्रांसपेरेंट नायलॉन डोरी में गूंथा गया है। कॉइन वाली ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश लगता है। सूट, कुर्ती या एथनिक टॉप के साथ यह डिजाइन शानदार लगता है।
सिंपल फ्लावर पेंडेंट इनविजिबल नेकलेस
अगर आप हल्के लेकिन फेमिनिन डिजाइन की तलाश में हैं तो फ्लावर पेंडेंट वाला नेकलेस बेस्ट है। इसमें स्टोन वर्क और कुंदन से बना छोटा-छोटा फूल पेंडेंट है। ये डिजाइन डेली वियर के साथ-साथ फेस्टिव लुक्स के लिए भी परफेक्ट है।
डबल लेयर कुंदन इनविजिबल नेकलेस
इस डिजाइन में दो लेयर है, जिसमें एक लेयर में कुंदन पेंडेंट और दूसरी में छोटा मोती या स्टोन सेट होता है। यह थोड़ा ग्लैमरस और फेस्टिव अपील देता है। इसे आप लहंगे, अनारकली या बनारसी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
बर्ड पेंडेंट वाली इनविजिबल नेकलेस
यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए है जो कुछ हटकर पहनना चाहती हैं। बर्ड शेप पेंडेंट (जैसे कि पैरट, पीकॉक या डव) से बना यह इनविजिबल नेकलेस बहुत ही यूनीक और कूल लगता है। इसे आप सिंपल सूट, लॉन्ग ड्रेस या स्टाइलिश कुर्तियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
क्यों चुनें इनविजिबल नेकलेस?
- हल्का और पहनने में आरामदायक
- बजट में मिल जाते हैं स्टाइलिश ऑप्शन
- किसी भी स्किन टोन और आउटफिट पर सूट करते हैं
- डेली से लेकर फेस्टिव वियर तक के लिए परफेक्ट
- ट्रेंडी और मिनिमल लुक का परफेक्ट बैलेंस
टिप:
- इन्हें आप ऑनलाइन, लोकल मार्केट्स या इंस्टाग्राम स्टोर्स से बहुत ही अफोर्डेबल प्राइज में खरीद सकती हैं।