Silver Price Today: सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों का रुझान चांदी की तरफ बढ़ रहा है। यह इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया हो सकता है। तो चलिए बताते हैं, आज चांदी का रेट क्या है। 

Silver Price Today In India: सोने के दाम अपने हाई प्वाइंट पर पहुंच चुके हैं और अब चांदी भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ती नजर आ रही है। चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ज्वेलरी बनाने के साथ-साथ निवेश के लिहाज से भी लोग सिल्वर खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इसके लेटेस्ट रेट जानना जरूरी है। आइए जानते हैं 16 दिसंबर को चांदी का भाव क्या है और देश के टॉप 10 शहरों में इसकी कीमत कितनी चल रही है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार (16 दिसंबर) को चांदी सुबह घटकर 193417 रुपये किलो हो गई। वहीं, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी की कीमतें सभी टैक्स समेत 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। भारत में कई शहरों में चांदी 2,03,000 रुपए के करीब या उससे ऊपर बिक रही है।

चांदी का भाव आज (भारत के प्रमुख शहरों में)

दिल्ली में चांदी का भाव- देश की राजधानी में 1kg चांदी की कीमत ₹2,03,100 हुए हैं। 100 ग्राम चांदी ₹20,310 और 10 ग्राम की कीमत ₹2,031 हैं। इसके अलावा अन्य शहर का हाल-

शहर10 ग्राम चांदी100 ग्राम चांदी 1 किग्रा चांदी
मुंबई ₹2,031 ₹20,310₹2,03,100
कोलकाता ₹2,031₹20,310 ₹2,03,100
चेन्नई₹2,151₹21,510₹2,15,100
लखनऊ₹2,031₹20,310₹2,03,100
पटना₹2,031₹20,310₹2,03,100
पुणे₹2,031₹20,310₹2,03,100
हैदराबाद₹2,151₹21,510₹2,15,100
केरल₹2,151₹21,510₹2,15,100
नोएडा₹2,031₹20,310₹2,03,100
सूरत₹2,031₹20,310₹2,03,100

इसे भी पढ़ें: गोल्ड की महंगाई का ना लें टेंशन, 1K में खरीदें ये 7 हैवी इयररिंग्स

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

क्या चांदी में इंवेस्टमेंट करने पर फायदा मिलेगा?

हां, गोल्ड के भाव बढ़ने की वजह से चांदी भी रफ्तार पकड़ रही है। अगर आप कम बजट में निवेश शुरू करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। चांदी में वोलैटिलिटी ज्यादा होती है, इसलिए निवेश से पहले मार्केट ट्रेंड जरूर देखें।

कौन से चांदी में निवेश करना सही होगा?

सिल्वर बार और कॉइन में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा Silver ETF में इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। डिजिटल और सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए बेस्ट है। सिल्वर फ्यूचर्स (कमोडिटी मार्केट) को भी आप देख सकते हैं। यह हाई रिटर्न का मौका देता है।

इसे भी पढ़ें: Earrings for Women: शाहीपन में शालीनता, पहनें बुगादी इयरिंगस