Silver Kada Payal: बहू के लिए सिंपल पायल नहीं भारी 50 ग्राम तक कड़ा पायल के लेटेस्ट डिजाइन चुनें। ऐसी पायल में आपको एक नहीं कई डिजाइन मिल जाएंगे।
Silver Kada Payal Design: अगर बहू के लिए कड़ा पायल खरीदना चाहती हैं तो हल्की नहीं बल्कि 50 से 60 ग्राम के बीच कड़ा पायल बनवाए। चांदी की कड़ा पायल दिखने में काफी हैवी होती हैं और आपकी नई नवेली बहू के पैरों को सजा देंगी। ऐसी कड़ा पायल किसी खास मौके या पूजा पाठ के दौरान पहनी जा सकती हैं। आईए जानते हैं सिल्वर की 50 से 60 ग्राम की कड़ा पायल के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।
सिल्वर मयूर घुंघरू पायल डिजाइन (Silver mayur Ghungroo Payal Design)
सिल्वर मयूर घुंगरू पायल डिजाइन में आगे की तरफ दो प्यारे मयूर बने हैं। साथ ही कड़ा पायल में चारों तरफ घुंघरू लगे हैं। जब नई बहू ऐसी चांदी की कड़ा पायल पहनेगी तो पूरे घर में घुंघरू की झंकार सुनाई देगी। आप आसानी से 50 से 60 ग्राम वजन में चांदी के घुंघरू डिजाइन वाली कड़ा पायल बनवा सकती हैं। अगर आपको ऐसी डिजाइन ना मिले तो सुनार को दिखाकर चांदी की पायल कस्टमाइज कराएं।
श्री लुक कड़ा पायल डिजाइन (Shree Look Kada Payal Design)
हैवी कड़ा पायल डिजाइन में श्री लिखा हुआ है। ये पायल के लुक को इनहेंस कर रहा है। आप भी पायल में ऐसी लिखी हुई डिजाइन चुन सकते हैं। ऐसी पायल में आपको घुंघरू के साथ बॉल डिजाइन भी मिल जाएंगे जो पायल को फैंसी लुक देते हैं। आप ऑनलाइन ऐसी पायल डिजाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
मल्टीपल स्टोन्स स्टर्लिंग सिल्वर कड़ा पायल (Multiple Stones Sterling Silver Kada Anklet)
सिल्वर की भारी कड़ा डिजाइन खरीद रही है तो उसमें सिंपल डिजाइन चुनने के बजाय कलरफुल डिजाइन चुनें। आपको कड़ा पायल में मल्टी कलर स्टोंस भी मिल जाएंगे जो की पायल को रंगीन बनाते हैं। आप ऐसी डिजाइन की पायल खरीद बहू को खुश कर दें। सुंदर को पायल के डिजाइन दिखाकर सुनार से कस्टमाइज भी करा सकती हैं। आप विभिन्न प्रकार की वेबसाइट विजिट करें और चाहे तो वहां से ऑनलाइन कड़ा पायल बुक करें। आपको सही रेट पर ऑनलाइन कड़ा पायल के एलिगेंट डिजाइन मिल जाएंगे।
आप चाहे तो भारी की जगह जल्की कड़ा पायल भी खरीद सकती हैं जिसे आसानी से पहना जा सकता है। आप फैशन को फॉलो करें और डिफरेंट डिजाइन चुनें।