Rose Gold Suidhaga Earrings Design: रोज गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स आजकल ट्रेंड में हैं। फ्लावर, लीफ और स्पाइरल डिजाइन वाले हल्के-फुल्के इयररिंग्स हर ड्रेस पर परफेक्ट लगते हैं। जानें ₹2000 के अंदर मिलने वाले लेटेस्ट डिजाइनों के बारे में।

Suidhaga Earrings Design: पीले रंग के गोल्ड इयररिंग्स पहनकर अगर आपका मन भर गया है तो आप रोज गोल्ड इयररिंग्स पहन कर देखें। आपको सुई-धागा गोल्ड रोज इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन मिल जाएंगे। सुई धागा इयररिंग्स आप ऑफिस से लेकर घर तक में होने वाले फंक्शंस में पहन सकती हैं। आईए जानते हैं रोज गोल्ड इयररिंग्स की कौन-से डिजाइन आजकल पॉपुलर हैं।

लोटस सुई धागा इयररिंग्स डिजाइन (Rose Gold Lotus Sui Dhaga Earrings)

रोज गोल्ड लोटस डिजाइन के इयररिंग्स दिखने में काफी सुंदर लग रहे हैं। इयरिंग्स में सफेद नग का इस्तेमाल किया गया है। साथ में चेन डिजाइन इसे खूबसूरत बना रही है। आप महंगे इयररिंग्स खरीदने के बजाय रोज गोल्ड के लोटस डिजाइन वाले इयररिंग्स खरीदें। ऐसे इयररिंग्स आपको आसानी से ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे।

फ्लावर डिजाइन सुई धागा इयररिंग्स (Rose Gold flower Sui Dhaga Earrings)

फ्लोरल एथनिक या फिर वेस्टर्न ड्रेस पहनी हैं तो उसके साथ में आप फ्लावर डिजाइन वाले रोज गोल्ड इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में आपके छोटे से लगाकर बड़े फ्लावर के डिजाइन मिल जाएंगे। अगर कानों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो रोज गोल्ड में सफेद नग को भी चुनें जिससे कि इयररिंग्स की खूबसूरती 2 गुना बढ़ जाए।

लीफ सुई धागा इयररिंग्स (Leaf Design Rose Gold Sui Dhaga Earrings)

सिंपल डिजाइन के इयररिंग्स पहनने के बजाय हल्की डिजाइन के लीफ डिजाइन के इयररिंग्स भी आप खरीद सकती हैं। आपको बड़ी या छोटी डिजाइन के लीफ डिजाइन चुनने चाहिए जो दिखने में अच्छे लगते हैं। रोज गोल्ड इयररिंग्स देखने में अच्छी लगती हैं और सभी मौकों में पहनी जा सकती हैं। आपको अगर दुकान में रोज गोल्ड इयररिंग्स न मिलें तो आप ऑनलाइन भी ऐसे इयररिंग्स खरीद कर पहन सकती हैं। 

स्पाइरल थ्रेडर इयररिंग (Spiral Threader Earring)

स्पाइरल शेप इयररिंग्स डिजाइन वेस्टर्न ड्रेस के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। अगर आपने लॉन्ग मिडी ड्रेस पहनी है या फिर शॉर्ट ड्रेस में खुद को सजाया है तो गोल्ड के इयररिंग्स पहनने के बजाय रोज गोल्ड के स्पाइरल डिजाइन चुनें। सुई धागा इयररिंग्स बेहद हल्की होती हैं और कानों को खूबसूरत लुक देती हैं। आपको ऐसे डिजाइन ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहे तो लंबे या फिर थोड़े छोटे साइज के सुई धागा इयररिंग्स चुन सकती हैं।