राखी आने वाला है और अभी तक अगर आपने अपनी प्यारी बहन के लिए राखी गिफ्ट प्लान नहीं किया है, तो चलिए आज हम आपकी लाडली बहन के लिए मिनी स्टड इयररिंग की कुछ डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे देख वो पक्का सरप्राइज होने वाली है।

Mini Stud Design For Rakshabandhan: रक्षा बंधन का त्यौहार आ ही गया है, इस साल 2025 को राखी का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन भाई और बहन के प्यार, बंधन, नोक-झोंक और दुलार का त्यौहार होता है। रक्षाबंधन में बहन हर साल अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है, मिठाई खिलाती है और इसके बदले भाई न सिर्फ उसकी रक्षा के लिए वचन देता है, बल्कि कुछ गिफ्ट भी देता है। अगर आपका भी बजट अच्छा है और आप अपनी बहन के लिए गोल्ड में कुछ खरीदना चाहते हैं, या फिर बहन अपने भाई से कुछ गिफ्ट चाहती है, तो यहां हम गोल्ड मिनी स्टड की कुछ डिजाइन लेकर आए हैं, ये डिजाइन बहुत स्टाइलिश, मॉडर्न और ट्रेंडी लग रहे हैं, तो चलिए राखी के आप इनमें से कुछ पसंद कर लें।

राखी के लिए मिनी स्टड के मॉडर्न डिजाइन (Mini Stud Design For Rakhi Gift)

हार्ट शेप स्टड

  • हार्ट शेप स्टड की ये डिजाइन बेहद स्टाइलिश और क्लासी है।
  • खास बात ये है कि ये 2 ग्राम के अंदर बन जाएगी और कानों में खूब जचेगी।
  • राखी में बहनों को गिफ्ट देने के लिए ये बजट फ्रेंडली पीस है।

लोटस शेप स्टड

  • लोटस शेप स्टड, रिंग, पेंडेंट, हूप और इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है।
  • लोटस शेप में आपको मॉडर्न और साउथ इंडियन स्टाइल वाले इयररिंग के डिजाइन मिल जाएंगे।
  • ये डिजाइन तो प्लेन है, लेकिन साउथ इंडियन लोटस शेप इयररिंग में कुंदन का शानदार काम आपको देखने को मिलेगा।

फ्लावर शेप स्टड

  • फ्लावर शेप स्टड की ये डिजाइन गर्लिश लुक में है, जो किसी भी लड़की को पसंद आएगा।
  • अगर आपकी बहन 12-25 साल की एज की है तो उसे ये डिजाइन पसंद आने वाला है।
  • फ्लावर में आपको क्राफ्टेड, प्लेन और स्टोन वर्क के काम के साथ अलग-अलग पैटर्न में मिल जाएगा।

बटरफ्लाई शेप स्टड

  • बटरफ्लाई शेप भी टीनेज गर्ल को काफी पसंद आने वाला है।
  • इयररिंग की ये डिजाइन स्टोन के साथ आएगी, ये आपको 2-6 ग्राम तक हर वेट में अलग-अलग डिजाइन के साथ मिलेगी।
  • बटरफ्लाई शेप में आपको मीनाकारी का काम वाला डिजाइन भी मिल जाएगा।
  • राखी में बहन को देने के लिए ये बेस्ट गिफ्ट डिजाइन हो सकते हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएंगे, वो भी बजट में।