Lotus Jewellery Designs: जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो ससुराल में पुरानी डिजाइन की बजाय पहनें फैशनेबल लोटस ज्वेलरी, जो दिखने में एलीगेंट और मॉडर्न लगती है। आप भी इसे वियर कर खूबसूरत हसीना लगेंगी। 

Lotus Jewellery: महिलाओं के पास कुछ हो न हो गोल्ड ज्वेलरी जरूर होती है। ये ट्रेडिशन के साथ अब फैशन का हिस्सा भी बन चुकी है। आपकी भी जल्द शादी होने वाली है और ऐसी गहनों की तलाश में है जो मजबूती के साथ भड़कीले भी लगे तो इस बार फ्लोरल, पोल्की या नग से हटकर खरीदें लोटस ज्वेलरी। महफिल में यूनिक लुक के लिए ये परफेक्ट है, इसे पहन ससुराल से लेकर शादी-पार्टी तक आप महारानी से कम नहीं लगेंगी। 

चोकर नेकलेस

शादी के लिए हैवी और हल्के दोनों तरह के नेकलेस आते हैं। आप बड़ा सा हार हर आउटफिट और ओकेजन पर नहीं पहना जा सकता है। इसलिए वॉर्डरोब में लोटस डिजाइन पर आने वाला ऐसी चोकर नेकलेस शामिल करें। ये लाइटवेट होने के साथ लुक में भी बहुत फॉर्मल लग रहा है। इसे कस्टमाइज़ कराने के साथ सुनार के यहां से विद इयररिंग्स भी ये मिल जाएगा। आप इसे साड़ी, लहंगा और गाउन के साथ वियर करें।

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर खरीदें गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र, 500 में मिलेगा 50 हजार वाला स्वैग

हैवी इयररिंग्स डिजाइन

झुमका स्टाइल पर ऐसे लोटस इयररिंग्स ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ग्लैम+फैशनेबल लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ऑक्सीडाइज्ड गोल्ड टोन पर बनाया गया है। आप चाहे तो प्योर सोने पर भी इसे कस्टमाइज करा सकती है। इसे रंग-बिरंगे स्टोन के साथ खरीदेंगी तो लुक और खिलकर आएगा।

लोटस ड्रॉप इयररिंग्स 

ड्रॉप इयररिंग्स (Drop Earrings) मॉडर्न फैशन की नई पहचान है। ये हल्के होने के साथ हर आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं। आप भी फैशन और एलिगेंस एक साथ कैरी करते हुए लोटस ड्रॉप इयररिंग्स चुनें। सुनहरे रंग की कमल की पंखुड़ियों में नीचे की ओर ड्रॉप पर्ल है, जो इसे सेसी बना रहा है। गोल्ड का बजट नहीं है तो 500-700 रुपए में गोल्ड प्लेटेड पर भी इसे खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- हन को दें 'मॉडर्न रॉयलटी' का टच? भाई दूज पर रोज गोल्ड ब्रेसलेट करें गिफ्ट

लोटस मीनाकारी बैंगल्स

मीनाकारी वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। एक जैसी ज्वेलरी को पीछे छोड़ते हुए कमल वर्क पर बैंगल चुनें। आप गुलाबी-हरे बेस पर लोटस वर्क के साथ इसे खरीदें। बॉर्डर पर चारों ओर छोटे-छोटे मोती लगे हैं, जो इसे और भी रॉयल बना रहे हैं। ब्रास और मेटल बेस पर ऐसे इयररिंग्स 300-500 रुपए तक मिल जाएंगे। आप चाहे तो गोल्ड पर भी हूबहू डिजाइन मिल जाएगी।