दिखेंगी स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा, पहनें साउथ सुंदरी श्रीलीला से जूलरी
जानिए श्रीलीला के जन्मदिन पर उनके खास जूलरी कलेक्शन के बारे में! पर्ल से लेकर ऑक्सीडाइज तक, हर लुक के लिए टिप्स।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

आज यानी 14 जून को श्रीलीला का बर्थडे है, बता दें कि श्रीलीला साउथ की जानी मानी और मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो अब तक कई हिट फिल्म पर काम कर चूकी हैं। श्रीलीला पुष्पा-2 में Kissik गाने से बॉलीवुड और उत्तर भारत में छा गई, श्रीलीला के सुंदरता ही नहीं लोग उनके स्टाइल और फैशन के भी दीवाने हैं। ऐसे में आज हम आपको श्रीलीला के जूलरी स्टाइल के बारे में कुछ बताएंगे, अगर आपको भी श्रीलीला की तरह सुंदरता चाहिए तो आप उनके इन जूलरी लुक को कॉपी कर सकती हैं।
पर्ल जूलरी सेट
रीच, रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप इस तरह के पर्ल जूलरी सेट पहन सकती हैं। पर्ल जूलरी साड़ी और लहंगा के साथ काफी प्यारा लगता है और श्रीलीला के अंदाज में आप इस तरह पर्ल जूलरी पहन अपनी ब्यूटी को बढ़ा सकती हैं।
टेंपल जूलरी सेट
टेंपल जूलरी का ट्रेंड साउथ इंडिया में काफी ज्यादा है आप इश तरह साड़ी, लहंगा और सूट के साथ साउथ इंडियन टेंपल जूलरी कैरी कर सकती हैं। टेंपल जूलरी पहनने में काफी रॉयल, रीच और ट्रेडिशनल लगता है, जो आपके ब्यूटी को भी बढ़ाता है।
AD जूलरी सेट
AD जूलरी सेट आपके सूट और लहंगा को काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है। साथ ही AD जूलरी सेट आपके वेस्टर्न आउटफिट को काफी क्लासी लुक देता है। आप AD में इस तरह के बैंगल सेट कैरी कर सकते हैं, जो ग्लास बैंगल से अलग लगेंगे।
मिनिमल चोकर सेट
साड़ी और लहंगा के साथ आप इस तरह मिनिमल चोकर सेट पहन सकती हैं। बता दें कि श्रीलीला ने इस चोकर सेट को कस्टमाइज करवाया है इस चोकर में S लिखा है, जिसे आप भी कॉपी कर अपने लिए कस्टमाइज जूलरी बनवा सकते हैं।
ऑक्सीडाइज जूलरी
ऑक्सीडाइज जूलरी का ये पैटर्न आपके कॉटन की साड़ी, सूट और लहंगे के साथ कैरी कर सकते हैं। ऑक्सीडाइज जूलरी ऐसा पीस है, जो एवरग्रीन है और ये आपको क्लासी और मॉर्डन लुक देगी। श्रीलीला की तरह आप ऐसा लुक अपने कॉटन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।