Isha Ambani Emerald Jewellery: ईशा अंबानी की 70 कैरेट एमराल्ड ज्वेलरी ने मचाया तहलका। British Museum इवेंट में नजर आया शाही अंदाज। जानें आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल की पूरी डिटेल।
Isha Ambani Jewellery: नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी स्टाइल और फैशन में अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देती हैं। आउटफिट से ज्वेलरी तक सबकुछ खास होता है। एक बार फिर ईशा ने ऐसा ही कुछ किया। 18 अक्टूबर को लंदन स्थित British Museum में आयोजित 'Eye Ball' में वह अबू जानी संदीप खोसला का कस्टम आउटफिट पहनकर पहुंचीं, उनकी ड्रेस से ज्यादा एमराल्ड ज्वेलरी ने तहलका मचा दिया।
एमराल्ड ज्वेलरी में ईशा अंबानी
नीता अंबानी की तरह ईशा अंबानी भी डायमंड से ज्यादा पन्ना पहनना पसंद करती हैं। ज्यादातर इवेंट में वह एमराल्ड ज्वेलरी में नजर आती हैं। एक बार फिर उन्होंने देश के मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर Kantilal Chhotalal कलेक्शन की ज्वेलरी चुनी। ईशा ने हार्ट शेप इयररिंग्स और मैचिंग Heart Shaped Necklace कैरी किया। उनके इयररिंग्स 70 कैरेट के कोलंबियन इमराल्ड थे, जो दुनिया के सबसे बड़े और मैचिंग हार्ट-शेप्ड इमराल्ड माने जाते हैं। उन्होंने रिंग को थोड़ा यूनिक बनाते हुए एमराल्ड और डायमंड कॉम्बिनेशन चुना है, जोकि स्टनिंग लुक दे रहा है।
ये भी पढ़ें- Nita Ambani Handbag: 18 कैरेट गोल्ड, 3225 डायमंड से सजा नीता अंबानी का बैग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
ईशा के लुक पर फिदा फैंस
ईशा अंबानी ने रोज गोल्ड कलर का कस्टम आउटफिट चुना। जो भारत के इतिहास और आज के मॉडर्न जमाने का परफेक्ट मेल है। उन्होंने ब्लश पिंक कलर चमॉइस साटन जैकेट और कॉलम स्कर्ट में लुक कंप्लीट किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 3600 घंटों में 35 कारीगरों ने तैयार किया। डिटेलिंग की बात करें तो ड्रेस में जरी, मोती, सिक्वेन्स और क्रिस्टल की नाजुक कढ़ाई है। ये आउटफिट इसलिए भी खास है, यहां सोने की धागों की बजाय पिंक जरदोजी थ्रेड का यूज किया गया है, जो इसे और भी ज्यादा हाईलाइट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- राधिका मर्चेंट ने विंटेज लेस साड़ी में बिखेरा रॉयल चार्म, 1980 से पहले से जुड़ा है Saree का कनेक्शन
मां पर भारी पड़ी ईशा अंबानी
ईशा ने आउटफिट के साथ मेकअप और हेयर स्टाइल बिल्कुल मिनिमम चुना। उन्होंने बालों को सेंटर पार्टेड में बांटते हुए हाफ स्टाइल में ट्विस्टेड क्राउन ब्रेड बनाई है। वहीं, पिंक टोन मेकअप, शिमरी आईशैडो, विंग आईलाइनर और Glossy Pink Lipstick लुक बेलेंस कर रही है।। वहीं, नीता अंबानी ने मॉर्ड लुक चुनते हुए कांचीवरम साड़ी को स्टाइलिश पन्ना ज्वेलरी और कोर्सेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट के मामले में भले नीता अंबानी आगे हो लेकिन ईशा की ज्वेलरी ने दिल जीत लिया।
