Toe Ring DIY craft ideas: पुरानी बिछिया को फेंकने की बजाय इन आसान तरीकों से रीयूज करें। ईयरकफ, रिंग, बटन, डेकोरेशन और भी बहुत कुछ बनाकर दें बिछिया को नया जीवन।
महिलाओं के गहनों में बिछिया यानी टो रिंग का खास महत्व होता है। शादीशुदा महिलाओं के लिए ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान भी है। लेकिन समय के साथ कई बार बिछिया पुरानी हो जाती हैं, उनका डिजाइन आउटडेटेड लगने लगता है या कभी-कभी वो टूट भी जाती हैं। ऐसे में सवाल उठता है पुरानी बिछिया का क्या करें? अगर आपके पास भी कई पुरानी बिछिया पड़ी हैं तो इन्हें यूं ही डिब्बे में रखने की बजाय इन कमाल के हैक्स से करें रीयूज और बनाएं उन्हें अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा।
1. बनाएं यूनिक ईयरकफ या कान की बाली
अगर आपकी बिछिया का डिजाइन पतला और ओपन एंड वाला है तो उसे हल्का सा एडजस्ट करके ईयरकफ की तरह पहन सकती हैं। बस उसे कान के ऊपरी हिस्से पर क्लिप की तरह फिक्स करें। इससे मिनिमल ईयररिंग्स के साथ ये लुक बेहद ट्रेंडी लगेगा।
2. स्टाइलिश रिंग में करें कन्वर्ट
कुछ बिछिया के डिजाइन ऐसे होते हैं जो टॉप में खूबसूरत होते हैं। आप ज्वैलर से कहकर उसे फिंगर रिंग में बदलवा सकती हैं। अगर बिछिया का साइज छोटा हो तो ज्वैलर उसमें छोटा सा एक्सटेंशन जोड़ देगा।
3. कुर्ती या ब्लाउज के बटन डिजाइन में यूज करें
अगर आपके पास सिलाई का शौक है, तो बिछिया को ब्लाउज, कुर्ती या बैग के बटन के तौर पर भी जोड़ सकती हैं। इससे आपका आउटफिट यूनिक और रॉयल दिखेगा। ध्यान रखें बिछिया को अच्छे से सिलकर या ज्वैलरी ग्लू से अटैच करें ताकि वॉश में भी न निकले।
4. पूजा थाली या डेकोर में सजाएं
पुरानी चांदी की बिछिया को पूजा की थाली में सजावटी सामान के तौर पर यूज करें। साथ ही अगर आप DIY होम डेकोर में रुचि रखती हैं तो इन्हें छोटे-छोटे हैंगिंग शोपीस में जोड़ सकती हैं। जैसे- रंगोली के किनारों में बिछिया लगाना या दीपक की थाली सजाना।
5. नई पायल में ऐड कराएं
अगर आपकी पुरानी बिछिया चांदी की है और उसका डिजाइन पायल से मैच करता है तो ज्वैलर से उसे नई पायल में जुड़वा सकती हैं। इससे पायल का लुक भी हेवी और यूनिक लगेगा। इससे कम खर्चे में नई पायल का अहसास मिलेगा।
6. बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट में करें यूज
अगर बिछिया टूट गई है या पहनने लायक नहीं है, तो बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट में उसे क्राउन, ड्रेस, पेंटिंग फ्रेम आदि में सजावट के तौर पर यूज करें। ध्यान दें बच्चों को देने से पहले किनारों को चेक कर लें कि नुकीले ना हों।
7. प्लांटर डेकोरेशन में लगाएं
आजकल इनडोर प्लांट्स का ट्रेंड है। बिछिया को प्लांटर के बॉर्डर पर सजाकर आप उन्हें मॉडर्न लुक दे सकती हैं। खासकर तुलसी या मनीप्लांट के छोटे गमले में ये खूबसूरत लगेंगी।