सावन में हरी साड़ी और चूड़ियों के साथ हरे मोतियों वाला मंगलसूत्र पहनकर अपने श्रृंगार में चार चांद लगाएं। ढोलकी, तिलहरी, गोल्ड पेंडेंट और अर्ध चंद्रमा जैसे डिज़ाइन्स में उपलब्ध ये मंगलसूत्र आपके सावन को और भी खास बना देंगे।
11 जुलाई से सावन का अति पान मास प्रारंभ होने वाला है, इस महिने में न सिर्फ भगवान शिव की पूजा होगी बल्कि महिलाएं विशेष रूप से श्रृंगार भी करेंगी। सान के इस पावन मास में हर महिला अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है, सावन उत्सव करती है और सजती-संवरती है। ऐसे में अगर आप भी सावन में हरी साड़ी और चूड़ियां पहनने वाली हैं, तो एक खास जूलरी के बारे में बताएं जो न सिर्फ एक गहना है बल्कि सुहाग की निशानी भी है। जी हां हम मंगल सूत्र की बात कर रहे हैं, जिसे आप सावन में पहन सकते हैं, लेकिन अलग अंदाज में यानी आप पहाड़ी और नेपाली महिलाओं की तरह हरे रंग के मोतियों वाली खूबसूरत मंगलसूत्र भी स्टाइल कर सकती हैं, जो आपके सावन फैशन में चार चांद लगा देगी।
हरी मोती वाले मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन ( Green Beads Mangalsutra)
हरी मोती वाली ढोलकी मंगलसूत्र
हरी मोती वाली ये ढोलकी मंगलसूत्र की डिजाइन न सिर्फ शानदार है, बल्कि बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। सावन के लिए आप इस ग्रीन मोती वाली छोलकी मंगलसूत्र को ले सकते हैं, या फिर आप चाहें तो हरी मोतियों में अपने ढोलकी पेंडेंट को भी गूंथकर सावन के लिए रेडी कर सकती हैं।
हरी मोती वाली तिलहरी
तिलहरी मंगलसूत्र नेपाली और पहाड़ी महिलाएं खासतौर पर पहनती हैं। अगर आप भी तिलहरी पहनना चाहती हैं, तो सावन से बढ़िया कोई और समय नहीं सावन में सभी हरे रंग की चीजें पहनती हैं, ऐसे में आप भी अपने लिए सावन स्पेशल तिलहरी ले सकती हैं।
गोल्ड पेंडेंट वाली मंगलसूत्र
गोल्डन पेंडेंट वाली मंगलसूत्र को आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं, बाजार से आप हरे रंग की मोतियां लाएं और उसमें अपने गोल्ड के पेंडेंट को गूंथकर माला तैयार कर लें। ये आपके सावन उत्सव के लिए परफेक्ट पीस हो सकता है।
अर्ध चंद्रमा पेंडेंट ग्रीन मंगलसूत्र
हाफ मून या अर्थ चंद्रमा वाले मंगलसूत्र महाराष्ट्र में खूब पहना जाता है, ऐसे में आप भी अपने लिए इस तरह हाफ मून पैटर्न में हरी मोतियों वाले मंगलसूत्र ले सकते हैं। मंगलसूत्र की ये डिजाइन श्रावणी उत्सव से लेकर तीज-त्यौहार तक हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।