Fancy Gold Plated Bangles:  लेटेस्ट गोल्ड प्लेटेड बैंगल डिजाइन देखें। सिर्फ ₹1000 में पाएं गोल्ड जैसे कड़े, जिनमें मीना वर्क, टेंपल ज्वेलरी टच और चेक्ड पैटर्न शामिल हैं। टिकाऊ, स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली डिजाइन जो हर मौके पर ग्लैमरस लुक दें।

Bangle Designs Latest: सोने का भाव एक लाख के पार है। ऐसे में गोल्ड ज्वेलरी खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है। ऐसे में केवल वन ग्राम गोल्ड ज्वेलरी यानी गोल्ड प्लेटेड ऐसा ऑप्शन है, जो सोने जैसा लुक देने के साथ 1000 रुपए में खरीदे जा सकते हैं। ये दिखने में बिल्कुल 24KT Gold Bangles जैसे लगते हैं। सहेलियां असली और नकली का फर्क नहीं कर पाएंगी। आप भी टिकाऊ+ ट्रेंड एक साथ फॉलो करना चाहती हैं तो यहां बताए गए चूड़ियों के डिजाइन बेस्ट साबित हो सकते हैं।

गोल्ड प्लेटेड सिंपल बैंगल डिजाइन

हर रोज पहनने के लिए 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी वाले ऐसे कड़ा बैंगल्स ले सकते हैं। यहां डिजाइन को सिंपल रखते हुए बीच में रंगीन एनामेल वर्क नीले और लाल रंग के साथ छोटे-छोटे जिरकॉन स्टोन लगे हैं। इन्हें किसी भी रंग की चूड़ियों के सात टीमअप किया जा सकता है। आप चाहे तो सिंगल भी इसे वियर करें। ये ऑफिस, घर और किटी पार्टी में बिल्कुली 22KT गोल्ड जैसा लुक देगा।

गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिजाइन

बैंगल में थोड़ा ट्रेडिशनल टच जोड़ते हुए इसे लायन फेस, मोटिफ, एमराल्ड, रुबी समेत ककलर स्टोन पर बनाया गया है। ये बैंगल्स दक्षिण भारत की प्रसिद्ध ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी का हिस्सा है। आप 700-1000 रुपए तक मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं। ये दिखने में 10 ग्राम के सोने के कड़ों से कम बिल्कुल नहीं लगेंगे।

ये भी पढ़ें- भाई दूज में बहन को दें 3 ग्राम की गोल्ड अंगुठी के 6 डिजाइन, खिल जाएगा चेहरा

लेटेस्ट कड़ा डिजाइन

पार्टी-फंक्शन में हैवी वर्क बैंगल्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आप पोल्की-कुंदन पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार गोल्ड प्लेटेड चेक्ट पैटर्न बैंगल्स टाई करें। इसे स्क्वायर शेप डिजाइन+कटवर्क फिलिग्री डिटेलिंग पर है, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। बीच में रूबी-ग्रीन स्टोन और व्हाइट जिरकॉन का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसे डेली वियर तो नहीं लेकिन वेडिंग सीजन में हर तरह की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर खरीदें गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र, 500 में मिलेगा 50 हजार वाला स्वैग

मीनाकरी कड़ा डिजाइन

गोल्ड और मीनाकरी वर्क खूब पसंद किया जाता है, लेकिन आप गोल्ड प्लेटेड पर इसे खरीद सकते हैं। यहां कड़े में लाल-हरे रग की मीना एनामेलिंग की गई है। साथ में फ्लोरल पैटर्न और एम्बॉस्ड डिजाइन राजस्थानी टच को हाइलाइट कर रहा है। ये दिखने में बिल्कुल 2-3 तोला के गोल्ड कड़ा जैसे दिखते हैं। 1K में मिलती-जुलती डिजाइन हैवी-हल्की दोनों वैरायटी में मिल जाएगी।

बैंगल सेट डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड पर ऐसी चूड़ी सेट मैरिड महिलाओं को खूब पसंद आता है। ब्रास बेस पर सोने का पानी चढ़ाया गया है। उस पर पत्ती-फूल आकृति में लाल-हरे नग लगे हैं। इन्हें हर रोज के किसी भी फैशन में स्टाइल और फैशन के लिए पहना जा सकता है।