Gold Earrings Designs: रक्षाबंधन आने वाला है ऐसे में आप अपनी बहन को गोल्ड इयररिंग्स देकर चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। 4ग्राम में आपको यहां पर कुछ गोल्ड इयररिंग्स डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप बतौर गिफ्ट दे सकते हैं।
Gold Earrings Designs For Daily Use: रक्षाबंधन (raksha bandhan) सिर्फ राखी बांधने और मिठाइयों तक सीमित नहीं है। यह त्योहार भाई-बहन के बंधन को और मजबूत करने का मौका होता है। इस बार अगर आप अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो डेली यूज में भी आए और स्टाइलिश भी हो तो 4 ग्राम में मिलने वाले इयररिंग्स एक बेहतरीन ऑप्शन है।
कंफर्टेबल इयररिंग्स जो बहन के कानों की बढ़ाएगी शोभा
रोज पहनने वाली इयररिंग्स हल्की होने चाहिए। जिसे पहनने के बाद हैवीनेस महसूस ना हो। छोटे होते हुए भी इनका डिजाइन इतना आकर्षक होता है कि हर आउटफिट पर जंचते हैं।
स्मॉल झुमका एंड फ्लोरल लटनक इयररिंग्स
यहां पर आप ऊपर दो इयररिंग्स डिजाइंस देख सकते हैं। दोनों काफी यूनिक और डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं। छोटे-छोटे झुमके काफी खूबसूरत लगते हैं पहनने के बाद। 4-5 ग्राम के अंदर आपको इस तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। अगर थोड़ा और सस्ता चाहते हैं तो फिर 22 कैरेट की जगह आप 18 कैरेट में ले सकती हैं। दूसरा डिजाइन फ्लोरल लटकन का है। ये भी पहनने के बाद गॉर्जियस लगता है और रोजाना पहनने के लिए बेस्ट है।
बाली इयररिंग्स
बाली इयररिंग्स एक बार कानों में डाल लें तो फिर इसे निकालने की जरूरत नहीं होती है। पहने के बाद यह काफी कंफर्टेबल होता है। सूट और साड़ी पर बहुत सुंदर लगते हैं। छोटे बच्चियों से लेकर महिलाओं तक के लिए बाली के खूबसूरत डिजाइंस मौजूद हैं। जो 3 ग्राम से शुरू होकर 8 ग्राम तक जाते हैं।
रोज गोल्ड स्टड इययरिंग्स
बहन अगर ससुराल से राखी बांधने आ रही है तो फिर उसके लिए स्टड इयररिंग्स खरीद सकते हैं। रोज गोल्ड और 18 कैरेट में आप इस पैटर्न की इयररिंग्स दे सकते हैं जो देखने में हैवी लगता है। शादीशुदा महिलाओं पर राउंड शेप स्टड इयररिंग्स बहुत ही सुंदर और फेमिनन टच देता है।
बहन को गिफ्ट देते हुए करें ये काम
इयररिंग्स को एक खूबसूरत बॉक्स में पैक कराएं। साथ में एक हैंडनोट लिखकर अपने एहसास का जिक्र करें। बहन आपकी जिंदगी में क्यों खास है ये बताएं। आप चाहें तो बॉक्स के साथ एक चॉकलेट का छोटा पैकेट भी जोड़ सकते हैं।