Gold Diamond earrings: गोल्ड के साथ जब डायमंड जुड़ जाता है, तो उसकी खूबसूरती ही कुछ और हो जाती है। यहां पर हम आपको 1 ग्राम गोल्ड के साथ सुंदर डायमंड इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

DID YOU
KNOW
?
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन है। यह 530.2 कैरेट का है। अफ्रीका में प्रिटोरिया से ये मिली थी। वर्तमान में यह  ब्रिटिश इंपीरियल राजदंड के ऊपर लगा है।

Diamond Earrings Designs: अगर आप जूलरी में कुछ यूनिक और एलीगेंट चाहती हैं, तो गोल्ड के साथ डायमंड का कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासिक और ट्रेंडी लगता है। ये इयररिंग्स हर ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न लुक तक को परफेक्ट तरीके से कंप्लीट करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 8 ऐसे खूबसूरत इयररिंग डिजाइंस जो आप गोल्ड और डायमंड के साथ कस्टमाइज करवा सकती हैं।

 सोलिटेयर ड्रॉप इयररिंग्स डिजाइंस

गोल्ड की बेस पर एक बड़ा डायमंड या सोलिटेयर स्टनिंग लुक देता है। पार्टी और इंगेजमेंट जैसे खास मौकों के लिए परफेक्ट। आप सोलिटेयर ड्रॉप इयररिंग्स साड़ी, सूट या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

हूप्स विद डायमंड टच डिजाइंस

गोल्ड हूप्स पर बारीक डायमंड स्टडिंग उन्हें सिंपल लेकिन एलिगेंट बनाती है। इन्हें ऑफिस से लेकर कैजुअल डे आउट तक पहना जा सकता है। इस तरह की इयररिंग्स 1 ग्राम में आप बनवा सकती हैं।

 झूमका स्टाइल गोल्ड डायमंड इयररिंग्स

पारंपरिक झूमके में जब डायमंड जुड़ जाएं तो वो और भी रॉयल लगते हैं। 1 ग्राम में आप इस तरह के गोल्ड में डायमंड लगे इयररिंग्स खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इसमें पर्ल को भी ऐड करा सकती हैं।साड़ी -सूट के साथ आप इसे पहन सकती हैं।

 फ्लोरल स्टड्स डिजाइन

गोल्डन बेस पर फूलों के शेप में कटे छोटे डायमंड का काम इसे फ्रेश और यंग लुक देता है। इसमें कई डिजाइंस आते हैं जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक खरीद सकती हैं। डेली यूज के लिए इस तरह के डिजाइंस परफेक्ट है।

चेन डैंगलर इयररिंग्स

गोल्ड चेन के साथ डायमंड स्टड्स का कॉम्बिनेशन ट्रेंडी और ग्रेसफुल लुक देता है। साड़ी और सूट के साथ आप इसे किसी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

और पढ़ें: राखी में बहन होगी सरप्राइज, गिफ्ट करें मिनी स्टड के लेटेस्ट डिजाइन

लीफ पैटर्न एंड ट्विस्ट हूप डायमंड डिजाइन

इस इयररिंग डिजाइन में गोल्ड हूप्स पर पत्तियों के आकार की सुंदर कारीगरी की गई है, जिसमें हर पत्ती पर बारीक डायमंड स्टडिंग की गई है। यह डिजाइन नेचर से इंस्पायर्ड है और इसे ट्रेडिशनल और मॉर्डन, दोनों आउटफिट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। वहीं दूसरी गोल्ड हूप की क्लासिक शेप है। उसे यूनिक बनाने के लिए सामने की ओर क्रिस-क्रॉस शेप में डायमंड लगाए गए हैं। यह डिजाइन थोड़ा और मिनिमल व स्टाइलिश है, जिसे ऑफिस वियर से लेकर पार्टी लुक तक में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

और पढ़ें: Trendy Lightweight Toe Ring: चांदी के ट्रेंडी 7 बिछिया डिजाइन, लाइटवेट में लगेंगे लाजवाब