Gold Bracelet:गोल्ड ब्रेसलेट की खूबसूरत डिजाइंस देखें। फ्लोरल,मीनाकारी और चेन ब्रेसलेट डिजाइंस 12 ग्राम के अंदर बनवाएं और पाएं शानदार लुक

Gold Bracelet: सोना भले ही महंगा होता जा रहा हो, लेकिन ज्वेलरी पहनने का क्रेज कम नहीं हो रहा है। आर्टिफिशियल मार्केट में वैसे तो ब्रेसलेट के ढेरों ऑप्शन है। लेकिन गोल्ड ब्रेसलेट की बात ही कुछ और होती है। एक हाथ में पहनने के बाद लोगों की नजर बस आपकी कलाई पर ही होती है। एक बार अगर आप गोल्ड ब्रेसलेट में इंवेस्टमेंट करते हैं तो इसे सालों -साल पहन सकती हैं। ऑफिस जाने के दौरान या फिर आउटिंगके दौरान या वेस्टर्न ड्रेस के साथ पार्टी में शिरकत करना हो, आप गोल्ड ब्रेसलेट को कैरी करके अपने पूरी पर्सनालिटी में चार-चांद लगा सकती हैं।

यहां पर हम आपको कुछ गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप ज्वेलरी शॉप से खरीद सकती हैं, या फिर सोनार को दिखाकर बनवा भी सकती हैं।

चेन ब्रेसलेट विद नग

चौड़े पट्टी वाली गोल्ड ब्रेसलेट कलाई पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस तरह के डिजाइंस बनने के बाद हाथ भरा-भरा लगता है। यहां पर 3 डिजाइंस दिखाए गए हैं जिसके हुक में नग लगाया गया है। इस तरह के ब्रेसलेट आप 12 ग्राम के अंदर बनवा सकती हैं। आप अपने बजट के अनुसार सोनार से कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

फ्लोरल ब्रेसलेट डिजाइंस

फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस एवरग्रीन होता है। ये कभी भी आउटऑफ फैशन नहीं जाता है। आप चेन में या फिर हार्ड गोल्ड में फ्लोरल डिजाइन बनवा सकती हैं।  कुछ डिजाइंस आप 5 ग्राम में भी बनवा सकती हैं। एथनिक आउटफिट के साथ इस पैटर्न का ब्रेसलेट सुंदर लगेगा।

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट में कई सारे डिजाइंस मार्केट में अवलेबल हैं। इसमें कलाई के साइज की चिंता नहीं करनी पड़ती हैं। इसमें आप लीफ पैटर्न में या फिर फ्लोरल पैटर्न में भी डिजाइंस देख सकती हैं। नग वाला भी एडजस्टेबल ब्रेसलेट मिलते हैं। हालांकि इस तरह के ब्रेसलेट का वजन थोड़ा ज्यादा होता है। लेकिन इसके पहनने के बाद रॉयल लुक देता है। पतली कलाई या फिर मोटी कलाई वाली लड़कियां इसे आराम से पहन सकती हैं।