Genelia D'Souza: बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा साड़ी और सूट में बहुत ही सुंदर लगती हैं। वो ज्वेलरी को कुछ इस तरह स्टाइल करती है जो उनके एथनिक लुक में इजाफा करती दिखती है।
Genelia D'Souza: 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen par) मूवी में आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही जेनेलिया बेहतरीन अदाकारा के साथ संस्कारी पत्नी भी हैं। वो ओकेजन वाइज अपने लुक को अपनाती हैं। रितेश देशमुख की पत्नी एथनिक आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस साड़ी और सूट के साथ जिस तरह से ज्वेलरी जोड़ती है उससे हर लड़की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पर्व त्योहार में तैयार होना हो या फिर वेडिंग फंक्शन में, आप जेनेलिया की तरह एथनिक के साथ खूबसूरत ज्वेलरी जोड़कर महफिल में छा सकती हैं।
गोल्ड चोकर और इयररिंग्स
गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल इयरिंग्स, नेकलेस और बैंग्लस तक आप अदाकारा से कॉपी कर सकती हैं। जेनेलिया ने गले में गोल्ड चोकर पहना है जिसमें काफी बारिकी से काम किया गया है। इसके साथ ही गोल्ड इयररिंग्स है जो मैचिंग हैं। हाथों में चूड़ी के साथ गोल्ड कंगन एक्ट्रेस ने पहना है।
5 मंजिला झुमका
ग्रीन कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने 5 मंजिला झुमका पहना है। हालांकि यह गोल्ड का नहीं है, आप चाहें तो अपने लिए गोल्ड में भी बनवा सकती हैं। लेकिन साड़ी पर हैवी झुमका बहुत ही गॉर्जियस लगता है। हैवी बैंगल्स, माथे पर बिंदी और बालों में परांदा के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है। आप इस तरह के लुक अपने दोस्त की शादी में अपना सकती हैं।
गोल्ड हसुली
अगर आपको अपने साड़ी लुक को ट्रेडिशनल के संग एक यूनिक टच देना है तो गले में नेकलेस की जगह गोल्ड हसुली पहनें। हसुली पहले जमाने में महिलाएं पहना करती थीं, लेकिन अब फिर ये ये ट्रेंड में आ गया है जिसे मॉर्डन टच देकर वुमन पहनना पसंद करने लगी हैं।
पर्ल हैवी नेकलेस विद स्टड
साड़ी में अगर आपको एक सभ्य महिला लगना है तो फिर जेनेलिया की तरह 6 गज कपड़े को तन पर लपेटे। इसके साथ आप मल्टीकलर स्टोन और पर्ल से सजे नेकलेस को गले में सजाएं। मैचिंग स्टड जोड़ें। आपको जेनेलिया की तरह नेकलसे और इयररिंग्स 500 के अंदर मिल जाएंगे।