Fancy Hathphool Designs: सिल्वर हाथफूल डिजाइन में पेस्टल ग्रीन स्टोन और फ्लोरल मोटिफ्स का ट्रेंडी कलेक्शन। पार्टी और वेडिंग लुक के लिए पाएं स्टाइलिश हैंड ज्वेलरी सिर्फ 500 से 1000 रु में।
Hathphool latest Designs in hindi: अगर आप भी खुद को सजाने के लिए अक्सर बड़े-बड़े हैवी नेकलेस खरीदती हैं, तो आप अपनी पसंद को थोड़ा बदल लें। आपको ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से हाथफूल के फैंसी डिजाइन मिल जाएंगे। किसी खास फेस्टिवल या फिर पार्टी के लिए आप ऐसे हाथफूल पहन सकती हैं। आर्टिफिशियल से लगाकर कम ग्राम गोल्ड में फैशनेबल हाथफूल हाथों की शोभा बढ़ा देते हैं। आइए जानते हैं किस तरह के हाथफूल डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं।
कट स्टोन सिल्वर हाथफूल डिजाइन
कट स्टोन से तैयार किए गए सिल्वर हाथ फूल डिजाइन हाथों को फैंसी लुक देते हैं। ऐसे हाथ फूल में रेड, ग्रीन कलर के स्टोन काफी खूबसूरत लगते हैं। इन्हें हाथों में पहनकर आपको किसी और तरीके की ज्वेलरी की पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। तो अब हाथों में कंगन सजाने की बजाय ट्रेंडी डिजाइन के सिल्वर हाथफूल पहनें।
पेस्टल ग्रीन स्टोन हाथफूल डिजाइन
पेस्टल ग्रीन स्टोन हाथफूल डिजाइन में फ्लोरल मोटिफ्स दिए गए हैं, जो कि इन्हें खूबसूरत दिखा रहे हैं। हाथ फूल में लोटस डिजाइन है और साथ ही जरकन क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। अगर पार्टी के लिए जा रही हैं तो हाथों में स्टोन वाले यह हाथफूल डिजाइन सजाना ना भूलें। ऐसे फैंसी हाथफू आसानी से आपको ऑनलाइन 500 से 1000 रु में मिल जाएंगे।
और पढ़ें: लाल बीड्स वाले गोल्ड मंगलसूत्र, मैरिड वूमन के लिए बेस्ट डिजाइंस
चेन बॉल डिजाइन हाथफूल
चेन डिजाइन हाथफूल मात्र 500 की कीमत में मिल जाएंगे। ऐसे हाथफूल एथनिक के साथ ही वेस्टर्न लुक के साथ भी खूब अच्छे लगते हैं। इसमें बॉल लुक चुनें जो सिंपल के बजाय सोबर लगेंगे।
और पढ़ें: 100Rs में पाएं 1000 वाले ठाठ, साड़ी-सूट संग पहनें ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस