Gold Mangalsutra design: अगर आप सिंपल की जगह फैशनेबल मंगलसूत्र खरीदना चाहती हैं तो ट्राई करें लेटेस्ट टू और थ्री लेयर मंगलसूत्र डिज़ाइन। जानिए पेंडेंट और चेन वाले ट्रेंडी विकल्प।
Mangalsutra latst design: अगर आप मंगलसूत्र खरीदने जा रही है तो सिंपल मंगलसूत्र खरीदने के बजाय ऑनलाइन या मार्केट में मिलने वाले फैशनेबल मंगलसूत्र के डिजाइन चुनें। आपको गोल्ड में एक से बढ़कर एक फैशनेबल मंगलसूत्र मिल जाएंगे। अगर आप हार नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे मंगलसूत्र पहनें जो दिखने में हैवी लगें और गला भर-भरा दिखे। दो से तीन लेयर वाले मंगलसूत्र भी आजकल खूब फैशन में है। आपको ऐसे मंगलसूत्र के डिजाइन में पेंडेंट के साथ ही कम या ज्यादा काले मोती मिल जाएंगे। आइए जानते हैं फैशनेबल टू-थ्री लेयर मंगलसूत्र के बारे में।
चेन डिजाइन डबल लेयर मंगलसूत्र (Chain Design Double Layer Mangalsutra)
दो से तीन लेयर वाले लेटेस्ट मंगलसूत्र के डिजाइन में चेन मंगलसूत्र डिजाइन पसंद कर सकती हैं। चेन मंगलसूत्र में दो लेयर हैं लेकिन कम काले मोती का इस्तेमाल किया गया है। आप ऑफिस में ऐसे मंगलसूत्र डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में सोने का अधिक इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह मंगलसूत्र आपको महंगे पड़ सकते हैं।
थ्री लेयर मंगलसूत्र डिजाइन (Three layer mangalsutra design)
अगर आप काले मोती का मंगलसूत्र बनवा रही हैं तो एक या दो लेयर नहीं बल्कि तीन लेयर का मंगलसूत्र तैयार कराएं। ऐसे मंगलसूत्र में ज्यादा काले मोती का इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही गोल्डन मोती भी अटैच होते हैं। मंगलसूत्र को खास मौकों पर पहन कर आपका रॉयल लुक छा जाएगा। अगर आप सोने के मोती नहीं डलवाना चाहती तो सिर्फ काले मोती का मंगलसूत्र भी तैयार करा सकती हैं।
डबल लेयर पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन (Double layer pendant mangalsutra designs)
काले और गोल्डन मोतियों से सजे मंगलसूत्र की शान उस पर अटैच स्क्वायर डिजाइन का पेंडेंट बढ़ा रहा है। आप सिर्फ लेयर वाले मंगलसूत्र ना खरीदें बल्कि उसमें पेंडेंट के डिजाइन भी अटैच करा सकती हैं। आपको मंगलसूत्र में एक से बढ़कर एक पेंडेंट मिल जाएंगे जो गले की शान को बढ़ा देंगे। तो रोजाना या फिर खास ओकेजन के लिए अपने ज्वेलरी बॉक्स में मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन एड कर लें। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो आप गोल्ड के बजाय ब्लैक मोती के लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन खरीद सकती हैं।