शादी के बाद हर महिला चाहती है कि उसके पैर सजे-धजे और सुंदर दिखें। बिछिया (Toe Rings) भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा हैं। लेकिन अक्सर बिछिया पहनने में सबसे बड़ी परेशानी होती है फिटिंग। कभी टाइट तो कभी ढीली, जिससे चलने में तकलीफ होने लगती है। ऐसे में एडजस्टेबल गोल्डन बिछिया आपके लिए बेस्ट हैं। ना सिर्फ ये कंफर्टेबल हैं बल्कि दिखने में भी महंगी गोल्ड बिछिया जैसी लगती हैं।
300रु में बेस्ट एडजस्टेबल गोल्डन बिछिया डिजाइन (Adjustable Golden Bichhiya Design Under Rs300)
1. सिंपल गोल्डन बैंड एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन
यह डिजाइन एकदम सिंपल गोल्ड प्लेटेड बैंड जैसा होता है, जिसमें पीछे की तरफ ओपनिंग रहती है, जिससे इसे किसी भी toe size में आसानी से adjust किया जा सकता है। डेली यूज के लिए बेस्ट और टिकाऊ।
2. मिनिमल फ्लावर डिजाइन बिछिया डिजाइन
छोटा सा गोल्डन फूल बना होता है, जिसके नीचे एडजस्टेबल ओपन बैंड रहता है। शादी के बाद डेली वियर के लिए परफेक्ट, क्योंकि ये दिखने में elegant और पहनने में हल्की रहती है।
3. स्टोन स्टडेड गोल्डन बिछिया डिजाइन
अगर आप थोड़ा हैवी लुक चाहती हैं तो इस डिजाइन में सेंटर में छोटा सा white stone लगा होता है। 300 रुपये में भी ये बिछिया इतनी सुंदर लगती है कि लोग पूछेंगे कहां से खरीदी।
4. ट्विस्टेड पैटर्न बिछिया डिजाइन
इसमें गोल्डन twisted design होता है, जो थोड़ा एंटिल लुक देता है। शादी, तीज, करवाचौथ या किसी पूजा-पाठ में ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल लुक को और enhance कर देती है। एडजस्टेबल होने की वजह से पहनना आसान।
5. कुंदन टच गोल्डन बिछिया डिजाइन
अगर आपको रॉयल लुक पसंद है तो कुंदन स्टाइल गोल्डन बिछिया ट्राई करें। इसमें छोटा सा रेड या ग्रीन कुंदन स्टोन लगा होता है और adjustable ring होती है। ट्रेडिशनल और classy, दोनों vibe देती है।
अब बिछिया पहनने के लिए ना ज्वैलरी शॉप के चक्कर लगाने की जरूरत, ना ही फिटिंग का टेंशन। 300 रुपये में मिलने वाली ये एडजस्टेबल गोल्डन बिछिया डिजाइंस ना सिर्फ आपकी beauty enhance करेंगी बल्कि budget-friendly भी हैं। तो इस हरियाली तीज, सावन, राखी या शादी-पार्टी के सीजन में अपने पैरों को गोल्डन बिछिया से दें नया टच।