सावन में हरी चूड़ी और हरी साड़ी तो हर हिंदू और सुहागन महिला पहनती हैं। सावन की खूबसूरत प्रकृति के हरियाली के साथ-साथ महिलाओं की सुंदरता और साज श्रृंगार की हरियाली की भी है। सावन में हरे रंग का उतना ही महत्व है, जितना हमारे जीवन में हरियाली का। सावन में हरे रंग का विशेष महत्व है, जो न सिर्फ नेचर की खूबसूरती को बताता है, बल्कि ये हमारे सौभाग्य और खुशियों की हरियाली को भी दर्शाता है। ऐसे में हरे रंग के साथ सोने के चमक का भी बहुत खास महत्व है। सावन में हरियाली की तारीफ तो होती ही है, ऐसे में अगर आप सावन में हरे रंग की साड़ी और चूड़ी पहनने वाली हैं, तो आपके चेहरे की चमक सोने के इन खूबसूरत चांद बालियों के डिजाइन से और ज्यादा बढ़ेगी। सावन की हरियाली में सोने सी चमक चाहिए तो मात्र 7-8 ग्राम में इन खूबसूरत चांदबाली के डिजाइन को बनवा सकती हैं। यहां हम आपके रेफरेंस के लिए चांद बाली के कुछ खूबसूरत डिजाइन लाए हैं, जिसे आप सिर्फ 7-8 ग्राम के वेट में बनवाकर कानों में हैवी लुक पा सकती हैं।
7-8 ग्राम में बनवाएं चांदबाली के लेटेस्ट डिजाइन (Chandbali Latest Design Under 7-8 Gram Weight)
जड़ाऊ चांद बाली डिजाइन
जड़ाऊ चांदबाली की ये खूबसूरत डिजाइन 7-8 ग्राम के वेट में बन जाएगी, जो न सिर्फ कानों पर जचेगी, बल्कि कम वेट में काफी हैवी और खूबसूरत लगेगी, इस डिजाइन में इस्तेमाल की गई गुलाबी और सफेद रंग के स्टोन काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
साउथ इंडियन चांदबाली डिजाइन
साउथ इंडियन चांदबाली की ये डिजाइन काफी पसंद की जाती है, कम वेट में हैवी लुक के लिए आप इस तरह के डिजाइन को ले सकती हैं। चांदबाली में टेंपल पैटर्न, कुंदन और एंटीक पॉलिश का काम मिल जाएगा।
मॉर्डन चांदबाली विथ एडी स्टोन
मॉर्डन पैटर्न में चांदबाली की कई खूबसूरत डिजाइन मिल जाएगी, इसमें एडी स्टोन का बेहद खूबसूरती से काम हुआ है, जो इसे क्लासी लुक दे रहा है।
एंटीक चांद बाली डिजाइन
प्योर गोल्ड के कलर से ज्यादा लोग एंटीक पॉलिश वाली जूलरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आपको नेचुरल गोल्ड जूलरी से अलग चाहिए, तो इस तरह एंटीक पॉलिश में चांदबाली के कई खूबसूरत डिजाइन को एक्सप्लोर करें और बढ़ाएं अपने कानों की सुंदरता वो भी 7-8 ग्राम वेट में।