22k gold bracelets for women: कॉलेज गर्ल से लेकर नई नवेली दुल्हन तक, हर किसी के लिए खास हैं 22 कैरेट गोल्ड ब्रेसलेट के नए डिजाइन। सिंपल चेन से लेकर टैसल्स तक, हर स्टाइल में मिलेगा कुछ नया।

गोल्ड ब्रेसलेट हमेशा से ही महिलाओं के फैशन और ट्रेडिशन का अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन आजकल इनके डिजाइंस में भी खूब बदलाव आ गया है। चाहे आप कॉलेज जाने वाली लड़की हों, वर्किंग वुमन या फिर नई-नई शादीशुदा, 22 कैरेट गोल्ड ब्रेसलेट हर किसी के लुक को खास बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडी और फैंसी डिजाइंस, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

1. सिंपल चेन ब्रेसलेट डिजाइन 

अगर आपको रोजमर्रा में हल्का और कंफर्टेबल ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो सिंपल चेन ब्रेसलेट बेस्ट ऑप्शन है। इसमें पतली गोल्ड चेन के बीच छोटे-छोटे गोल्डन बीड्स या हार्ट शेप चार्म्स जुड़े होते हैं। ये कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट हैं और हर आउटफिट पर सूट करते हैं। ये आपको 4-6 ग्राम में मिल जाएंगे।

2. कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट डिजाइन

यह ब्रेसलेट कड़े की तरह सॉलिड और मोटा होता है। इसमें अक्सर फ्लोरल, पत्ता या मंदिर ज्वेलरी इंस्पायर्ड डिजाइंस बने होते हैं। शादीशुदा महिलाएं खासतौर पर इस डिजाइन को पसंद करती हैं। शादी, फंक्शन और फेस्टिव के लिए ये बेस्ट हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये आपको रॉयल लुक देगा।

3. डायमंड कट गोल्ड ब्रेसलेट 

यदि आपको ग्लिटर और शाइन पसंद है, तो डायमंड कट गोल्ड ब्रेसलेट चुनें। इसमें ब्रेसलेट की पूरी सतह पर डायमंड जैसा कटवर्क किया जाता है जिससे यह बहुत ज्यादा चमकदार दिखता है। कुंवारी लड़कियों के लिए ये स्टाइलिश ऑप्शन रहते हैं। फ्यूजन ड्रेस, जींस या गाउन के साथ भी इसको आप पार्टी में पहनकर कमाल का लुक पा सकती हैं। 

4. टैसल्स या लटकन डिजाइन ब्रेसलेट

इस तरह के ब्रेसलेट में आखिर में छोटे-छोटे गोल्ड टैसल्स लटकते हैं। ये बहुत feminine और graceful लगते हैं। स्लिम कलाई पर ये बेहद सुंदर दिखते हैं। पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों लुक के लिए आप इनको 6-8 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

5. ओपन एंड ब्रेसलेट डिजाइन 

यह ब्रेसलेट दोनों सिरों से खुला होता है और बीच में डिजाइन एलिमेंट्स जैसे – पर्ल, कुंदन, मोती या गोल्डन बॉल लगी होती हैं। फॉर्मल और कैजुअल ड्रेस के साथ ये यूथफुल, कूल और मॉडर्न लुक देते हैं। ये जल्दी पहनने-उतारने में आसान रहते हैं।